scriptDevara Box Office Collection Day 2: ‘देवरा’ दूसरे ही दिन बनी 100 करोड़ी, शनिवार को कलेक्शन ने मचाया तांडव | Devara Box Office Collection Day 2 first saturday jr ntr janhvi kapoor film earn 124 crore | Patrika News
टॉलीवुड

Devara Box Office Collection Day 2: ‘देवरा’ दूसरे ही दिन बनी 100 करोड़ी, शनिवार को कलेक्शन ने मचाया तांडव

Devara Box Office Day 2: फिल्म ‘देवरा’ ने बॉक्स ऑफिस पर आते ही धमाल मचा दिया है। फिल्म ने दूसरे दिन यानी पहले शनिवार महाकाय कलेक्शन किया है।

मुंबईSep 29, 2024 / 09:42 am

Priyanka Dagar

Devara Box Office Collection Day 2

Devara Box Office Collection Day 2

Devara BO Collection Day 2: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर गुरुवार को रिलीज हुई थी। फिल्म का क्रेज एडवांस बुकिंग में ही देखने को मिल गया था। जूनियर एनटीआर की ‘देवरा’ ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म देखते- देखते बॉक्स ऑफिस पर बवंडर ले आई है। देवरा से जो मेकर्स को उम्मीद थी फिल्म उसपर खरी उतर रही है। वीकेंड पर फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा देखने को मिल सकता है। अगर ऐसे में देवरा का धांसू कलेक्शन होता रहा तो फिल्म कल्कि को भी धूम चटाने में कामयाब हो जाएगी। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म देवरा ने पहले शनिवार यानी को धमाल मचा दिया है। चारो तरफ देवरा देवरा की गूंज सुनाई दे रही है। 28 सितंबर यानी दूसरे दिन का कलेक्शन देख मेकर्स भी हैरान हो रहे है। 

फिल्म ‘देवरा’ ने दूसरे दिन किया धमाल कलेक्शन (Devara Box Office Collection Day 2)

जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर ने पहली बार बड़े पर्दे पर साथ में काम किया है। वहीं, ये फिल्म जाह्नवी की पहली तमिल फिल्म है। ऐसे में Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म देवरा ने अपनी रिलीज के दूसरे दिन पहले शनिवार को 40 करोड़ रुपए का धमाकेदार कलेक्शन किया है। इसके बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 124.73 करोड़ रुपए हो गया है। फिल्म ने दो दिनों के अंदर ही 100 करोड़ का बड़ा आंकड़ा पार कर लिया है।
यह भी पढ़ें

ऐश्वर्या- अभिषेक की तलाक की खबरों के बीच नव्या नंदा ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- तुमने गुस्सा दिला दिया…

फिल्म देवरा को कोराताला शिवा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म का बजट 300 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। देवरा में जूनियर एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं। वहीं, भैरा नाम का राक्षस सैफ अली खान बने हैं। अब देवरा का असली मतलब भी सामने आ गया है। खुद जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि देवरा का मतलब भगवान होता है। अब साफ है कि एक राक्षस भगवान से मुकाबला करेगा। फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। फैंस को इसके मतलब के अलावा फिल्म की स्टोरी और कास्ट भी काफी पसंद आ रही है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / Devara Box Office Collection Day 2: ‘देवरा’ दूसरे ही दिन बनी 100 करोड़ी, शनिवार को कलेक्शन ने मचाया तांडव

ट्रेंडिंग वीडियो