पत्नी आलिया को रणबीर ने कहा- ‘बदतमीज’, गुस्से में आ गई थी एक्ट्रेस ! फिर जो हुआ…
मंच पर पीटने आने वाले थे लोग
एक्टर दर्शन के बचपन की बात करें तो उन्होंने मैसूर में अपनी शिक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने शिमोगा में एक थिएटर प्रशिक्षण संस्थान निनासम में अभिनय की पढ़ाई की। दिव्या और दिनकर दर्शन के छोटे भाई हैं। वह सुर्खियों में हमेशा बने रहते हैं। हाल ही दर्शन को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई थी। अभिनेता अपनी अपकमिंग फिल्म ‘क्रांति’ का प्रमोशन कर रहे थे। तभी अचानक सरेआम उन पर चप्पल फेंकी गईं। इस घटना ने मंच पर मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया और साथ ही पुलिस को रोकने आना पड़ा। कई लोगों ने तो मंच पर स्टार को मारने के लिए आने की कोशिश भी की। इस घटना के बावजूद दर्शन ने खुद को शांत रखा और कार्यक्रम को पूरा किया।
एक्टिंग के शहंशाह अमिताभ को भी कभी देने पड़े थे 45 रिटेक, इस डायरेक्टर के आगे बिग बी के छूट गए थे पसीने
दर्शन पर फूटा था लोगों का गुस्सा
कार्यक्रम के आयोजकों से जब इस बारें में विस्तार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह हमला उनपर अभिनेता पुनीत और ‘भाग्य की देवी’ की मौत के बारे में दिए गए बयान पर हुआ। दरअसल, फिल्म क्रांति के प्रचार के दौरान दर्शन ने देवी के बारे में कुछ चौंकाने वाले बयान दिए थे। इसपर लोगों ने उनपर गुस्सा जाहिर करते हुए दर्शन को सेक्सिस्ट और महिला विरोधी बताया। दर्शन ने बोला, ‘भाग्य की देवी हमेशा दरवाजे पर दस्तक नहीं देती हैं। जब वह दस्तक देती है, तो उसे पकड़ो, उसे अपने शयनकक्ष में खींचें और उसे उतार दें। यदि आप उसे कपड़े दे देंगे, तो वह बाहर चली जाएगी।’