दूसरे बच्चे को जन्म देने से पहले सामने आया Kareena Kapoor का नया वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
फिल्म ‘बघीरा’ के टीजर में प्रभु देवा को अलग-अलग अंदाज में देखा जा सकता है। टीजर में सबसे ज्यादा जो आकर्षित कर रही है वह प्रभु देवा का खौफनाक लुक और उनके चेहरे के भाव। जिसे देख प्रभु देवा को पहचान पाना बेहद ही मुश्किल हो चला है। टीजर के शुरूआत में प्रभु देवा को पागल खाने में दिखाया गया है। जिसके बाद उन्हें साइको के रोल में अलग-अलग रूप में देखा जा सकता है। टीजर देखने में काफी मजेदार लग रहा है। वहीं फैंस का एक्साइटमेंट लेवल भी अब बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
Bharti Singh ने पति हर्ष संग दी बेबी प्लानिंग की जानकारी, बोलीं- ‘बिग बॉस के घर में रचा जाएगा इतिहास’
टीजर में प्रभु देवा संग एक्ट्रेस अमायरा दस्तूप ( Amyra Dastur ) नज़र आ रही हैं। यूट्यूब पर इस वीडियो पर अब तक 12 लाख भी ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं। वैसे आपको बता दें कोरियोग्राफर के साथ-साथ प्रभु देवा डायरेक्टर भी बन चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘वांटेड’ (Wanted ) और ‘राउडी रठौर’ ( Rowdy Rathore ) जैसी कई सुपरहिट फिल्में बनाई है। जल्द ही प्रभु देवा की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ ( Radhe: Your Most Wanted Bhai ) में सलमान खान और दिशा पाटनी ( Disha Patani ) नज़र आने वाली हैं।