अनुष्का ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनका क्रश एक क्रिकेटर रह है। अनुष्का से जब इंटरव्यू में पूछा गया था कि उनका फेवरेट क्रिकेटर कौन है? इसके जवाब में उन्होंने कहा था भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ उनके फेवरेट क्रिकेटर रहे हैं। साथ ही उन्होंने इस बात भी खुलासा किया था कि जब वह बड़ी हो रहीं थी, तब से द्रविड़ उनके क्रश रहे। एक समय तो ऐसा आया जैसे उन्हें लगा कि वह द्रविड़ से प्यार करने लगीं। हालांकि द्रविड़ और अनुष्का की कभी मुलकात नहीं हुई।
बहुत कम लोगों को पता है कि अनुष्का शेट्टी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। जब तेलुगू फिल्म ‘सुपर’ के आॅडिशन चल रहे थे तो उनके माता-पिता और दोस्तों ने जबरदस्ती करके अनुष्का को इस फिल्म के ऑडीशन के लिए भेजा था। उस वक्त अनुष्का की उम्र 24 साल थी। आॅडिशन में अनुष्का को चुन लिया गया और फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (तेलुगु) के लिए भी नॉमीनेट किया गया था।
एमएमएस लीक होने की खबर से मचा था हडकंप:
वर्ष 2015 में एक एमएमएस काफी सुर्खियों में आया था। यह एमएमएस अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी का बताया जा रहा था। हालांकि अनुष्का ने साफ कर दिया था कि वीडियो में दिख रही लड़की कोई और है। यह एमएमएस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। बता दें कि यह पहली बार नहीं था जब किसी अभिनेत्री के नाम से कोई फेक वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले भी कई अभिनेत्रियों के नाम से इस तरह के फेक एमएमएस वायरल हो चुक हैं।