script‘भारतीय माइकल जैक्सन’ के नाम से मशहूर प्रभुदेवा के बारे में ये 10 अनसुनी बातें हैरान कर देंगी… | Birthday Special: Prabhu Deva 10 unknown facts | Patrika News
टॉलीवुड

‘भारतीय माइकल जैक्सन’ के नाम से मशहूर प्रभुदेवा के बारे में ये 10 अनसुनी बातें हैरान कर देंगी…

Prabhu Deva के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी ये खास बातें…

Apr 03, 2019 / 02:58 pm

Riya Jain

birthday-special-prabhu-deva-10-unknown-facts

birthday-special-prabhu-deva-10-unknown-facts

साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार-डांसर Prabhu Deva का आज Birthday है। Actingसे लेकर Direction में अपनी जलवा बिखेर चुके प्रभुदेवा 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 3 अप्रेल, 1979 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था। तो आइए प्रभुदेवा के जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़ी खास बातें…

1. प्रभुदेवा ने क्लासिकल इंडियन डांस भरतनाट्यम सीखा है।
2. प्रभुदेवा का पूरा नाम प्रभुदेवा सुंदरम है।

3. उनके पिता मुगुर सुंदरम दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर कोरियोग्राफर रहे हैं।

birthday-special-prabhu-deva-10-unknown-facts

4. प्रभु के दो भाई राजू सुंदरम और नागेंद्र प्रसाद भी डांस मास्टर हैं।

5. प्रभु ने तमिल फिल्म ‘मोउना रागम’ से सिनेमाजगत में एंट्री ली थी। इस फिल्म में उन्होंने बांसुरी बजाते हुए एक लड़के का किरदार निभाया था।

6. उन्हें बतौर कोरियोग्राफर पहली बार बड़ा ब्रेक कमल हासन की फिल्म ‘वेत्री विजा’ से मिला।

 

prabhu-deva-10-unknown-facts

7. प्रभुदेवा ने बॉलीवुड फिल्म ‘हम से है मुकाबला’ में नगमा के साथ डांस कर धमाल मचा दिया था। इसी गाने के बाद से उन्हें ‘भारतीय माइकल जैक्सन’ कहा जाने लगा।

8. अब तक प्रभुदेवा करीब 100 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।

 

prabhu-deva

9. उन्हें ऋतिक रोशन की फिल्म ‘लक्ष्य’ और तमिल फिल्म ‘मिनसारा कानावु’ के लिए दो बार बेस्ट कोरियोग्राफर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

10. प्रभुदेवा ने तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में डायरेक्शन भी किया है। प्रभु ने ‘वान्टेड’, ‘राउडी राठौर’, ‘रमैया वस्तावैय्या’ और ‘एक्शन जैक्सन’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / ‘भारतीय माइकल जैक्सन’ के नाम से मशहूर प्रभुदेवा के बारे में ये 10 अनसुनी बातें हैरान कर देंगी…

ट्रेंडिंग वीडियो