इस कॉनसर्ट में लगभग 200 लोगों ने हिस्सा लिया था। इस दौरान यहां पर कोरियोग्राफर भी मौजूद थी। बीमार होने पर जब उसने कोरोनावायरस की जांच कराई तो जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसके चलते तुरंत प्रैस रिलीज जारी की गई है। लोगों को सूचित करते हुए लोगों से अपील की जा रही है जो भी लोग उस कॉन्सर्ट में शामिल थे। वो अपनी जांच करवाएं और खुद को आइसोलेशन में रखें।
बता दें कोरोनावायरस को फैलने से रोकने लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने 22 मार्च यानी की कल ‘जनता कर्फ्यू’ का एलान किया है। जिसके तहत सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक पूरा भारत बंद रहेगा। ऐसा माना जा रहा है कि इससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।