दरअसल मिहिका बजाज ने अपने इंस्टाग्राम ( Miheeka Instagram ) पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। यह प्री-वेडिंग सेरेमनी ( Pre-wedding Ceremony ) से जुड़ी हुईं कुछ तस्वीरें हैं। जो उन्होंनें शेयर की हैं। तस्वीरों में वह ट्रेडिनशन लुक ( Traditional Look ) में नज़र आ रही हैं। पर्पल और क्रीम लंहगे में मिहिका बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं। उन्होंने काफी लाइट लुक लिया है। जो देखने में काफी सिंपल और स्टाइलिश लग रहा है। ज्वेलरी का भी उन्होंने काफी कम यूज किया है। मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर्स में उनका पूरा लुक कम्पलीट होता है।
मिहिका के इन खूबसूरत तस्वीरों में कोरोनावायरस ( Coronavirus ) का असर भी दिखाई दिया। कुछ तस्वीरों में वह मास्क लगाए हुए नज़र आ रही हैं। खास बात यह भी है कि उन्होंने अपने लहंगे से मैंचिंग मास्क ( Miheeka Wearing Mask ) पहना हुआ है। आपको बता दें 21 मई को दोनों ने शानदार अंदाज में एक-दूसरे के साथ सगाई कर ली थी। जिसमें उनके करीबी दोस्त और उनके परिवार वाले ही मौजूद थे। राणा दग्गुबाती के पापा ने सुरेश राणा बाबू ( Rana Father Suresh Rana Babu ) ने बताया कि जल्द ही दोनों शादी प्लान कर रहे हैं। फैंस अपने फेवरेट सुपरस्टार की ग्रेंड वेडिंग ( Grand Wedding ) देखने के बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।