ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग को लेकर अमर सिंह लोधी, हरचरन लोधी, बिक्रम सिंह परमार, रामकिशोर सोनी, जगदीश लोधी, पप्पू मिश्रा, सूरज सेन, आसाराम साहू, अमन खान, रानू खान, आशीष साहू, सेखर साहू, भगतराम साहू, उमेश साहू, अमित लोधी, ग्यारसी साहू, सूरज अहिरवार, हल्ले मिश्रा, काशी पटेल, छोटू बाल्मीक, रतिराम अहिरवार, मनीराम अहिरवार, श्रीराम लोधी, जल्लूबाई अहिरवार, जानकी बुनकर, सल्लू अहिरवार, दुर्गा खंगार, लम्पू अहिरवार, मल्लू अहिरवार, नोनी बाई अहिरवार, लीलाबाई अहिरवार, राधाबाई अहिरवार, कोमल वंशकार ने बताया कि अजनौर गांव बडागांव धसान क्षेत्र में आता है। वहां के जेई द्वारा ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण बिजली सप्लाई में परेशान किया जा रहा है। जबकि मामले की शिकायत पहले ग्रामीणों द्वारा बिजली कंपनी को दे चुके है।
मोहल्ला के विनोद वाल्मीकी, सुदामा विश्वकर्मा, अमर सिंह लोधी, राजू लोधी, इस्लाम खान, रामेश्वर जमींदार, महेंद्र लोधी, सुरेंद्र लोधी, बंटी राजपूत, रद्दी लोधी, तिलक लोधी, हरिश्चंद्र लोधी ने बताया कि हाईस्कूल के पास का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इस ट्रांसफार्मर से बैंक और सोसायटी के साथ स्कूलों में बिजली सप्लाई की जा रही है। कई दिन पहले यहां का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। जिसके कारण सरकारी कार्यों नहीं हो पा रहे है।
आज ही संबंधित कर्मचारियों को अजनौर गांव भिजवाता हूं। वहां के ट्रांसफार्मरों की जांच कराता हूं। खराब हो गए है तो जल्द ही बदलवा दिया जाएगा। जहां छात्रों के साथ ग्रामीणों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
नवीन कुमार, डीई बिजली कंपनी टीकमगढ़।
एसके त्रिपाठी, एसई बिजली कंपनी टीकमगढ़।