टीकमगढ़

कारी में व्यापारी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, 2.60 लाख रुपए जब्त

Theft in the shop revealed

टीकमगढ़Jan 17, 2025 / 11:11 am

anil rawat

टीकमगढ़। पुलिस द्वारा पकड़ा गया आरोपी।

सीसीटीवी तोड़कर की थी चोरी, 24 घंटे में पुलिस ने किया गिरफ्तार
टीकमगढ़. देहात थाना क्षेत्र के कस्बा कारी में एक किराना व्यापारी की दुकान पर हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के 2.60 लाख रुपए के साथ ही अन्य सामान बरामद कर लिया है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने बताया कि बुधवार की रात को अज्ञात चोर ने कारी निवासी किराना व्यापारी आनंद तिवारी की दुकान का ताला तोड़कर 2.60 लाख रुपए की नकदी के साथ ही उसका आधार कार्ड और पैन कार्ड चोरी कर लिया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच शुरू कर दी थी और मामला दर्ज कर लिया था। वहीं नगर परिषद और किराने की दुकान के पास लगे सीसीटीवी की मदद एवं सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार पर गांव के ही कल्लू उर्फ अक्षय तिवारी 24 वर्ष को अभिरक्षा में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने चोरी करना स्वीकार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी से दुकान से चुराए गए 2.60 लाख रुपए की नकदी के साथ ही अन्य सामान जब्त कर लिया है।
डीपी से बंद कर दी थी पूरे मोहल्ले की लाइट
देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता का बताया कि आरोपी गांव का ही था और उसका आनंद की दुकान पर आना-जाना था। ऐसे में उसे दुकान की हर चीज पता थी। ऐसे में उसने चोरी के लिए पूरी योजना तैयार की थी। आरोपी अक्षय तिवारी उर्फ कल्लू, रात 1 बजे खेतों से होकर खिन्नी मंदिर के पास लगी डीपी के पास पहुंचा। यहां से उसने सबसे पहले मोहल्ले की लाईट को बंद की और मंदिर के पास ही आनंद तिवारी की दुकान पर पहुंचकर लोहे के सब्बल से ताला तोडकर दुकान के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद पेटी में 2 पॉलीथिन में रखे रुपए उठा कर चला गया। उनसे यहां पर चोरी किए गए आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को पानी के पाईप में छुपा दिया था। वहीं लोहे की सब्बल वंशी साहू के खेत पर बने टूटे मकान में गाड़ दी थी। इस कार्रवाई में देहात थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक रज्जन रैकवार, अनिल शर्मा, आरक्षक अवनीश पुरी, अर्जुन, मनोज, दीपांश व्यास साथ रहे।

Hindi News / Tikamgarh / कारी में व्यापारी की दुकान में हुई चोरी का खुलासा, 2.60 लाख रुपए जब्त

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.