टीकमगढ़

जिस क्षेत्र में जेई, लाइन मैन और अन्य कर्मचारी पदस्थ, अब उन्हीं के कं धों पर रहेगी जिम्मेदारी

बिजली कंपनी।

टीकमगढ़Aug 09, 2024 / 08:03 pm

akhilesh lodhi

बिजली कंपनी।

बिजली कटौती, बिल वसूली की लापरवाही पर होगी कार्रवाई
टीकमगढ़. जिले के उपभोक्ताओं को बिजली कटौती और शॉर्ट सर्किट की समस्याओं से जल्द ही छुटकार मिलेगा। संबंधित वितरण केंद्र और लाइन मैन कर्मचारियों को अपने ही एरिये की जिम्मेदारी दे दी गई है। उन्हें लाइन सुधार और वसूली शिविर की अनुमति के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। अगर इन कार्यों में संबंधितों द्वारा लापरवाही की गई तो कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कार्रवाई की जाएगी।
बिजली कंपनी के एसई ने बताया कि जिले में डेढ लाख से अधिक उपभोक्ता दर्ज है। जिसके लिए एक दर्जन से अधिक बिजली केंद्र बनाए गए है। सभी क्षेत्रों में जेई और लाइन मैनों को तैनात किया गया है, लेकिन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के इंतजार में उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। जिसमें लाइन सुधार, वसूली, शिविर के साथ अन्य कार्य पूर्ण नहीं हो पाते थे। जिसमें शिकायतों का आंकड़ा भी बढ़ जाता था। जिसके निराकरण में समय हो जाता था।
वितरण केंद्र और लाइन मैन को दी गई जिम्मेदारी
कंपनी के अधिकारी ने बताया कि हमारे जिले में एक दर्जन के करीब बिजली वितरण केंद्र है। प्रत्येक लाइन मैन और जेई को उन्हें के गांव और वितरण केंद्र की जिम्मेदारी सौंप दी है। बिजल सुधार और नियम अनुसार कटौती की सारणी दी गई है। इसके साथ ही प्रत्येक गांव के उपभोक्ताओं से समय अनुसार वसूली की भी जिम्मेदारी दी गई है। इसके साथ ही वरिष्ठ अधिकारी बैठकों के साथ मॉनिटरिंग भी करेंगे।
कार्य नहीं होने पर होगी कार्रवाई
उनका कहना था कि बिजली बिलों की वसूली पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जिस लाइन में लाइन मैन पदस्थ होगा, उसे उसी गांव से सभी उपभोक्ता से समय अनुसार बिजली बिल वसूलना होगा। समय अनुसार बिजली बिल नहीं वसूला गया था तो, लाइन मैन के साथ र्जई पर कार्रवाई की जाएगी।
यह होगी कार्रवाई
बिजली बिलों की वसूली और लाइन सुधार का कार्य समय नहीं किया गया तो वेतन रोकने के साथ वेतन वृद्धि रोकी जाएगी। उसके द्वारा जब तक उस लाइन का बिजली बिल पूरा वसूल नहीं होगा, उसकी वेतन नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही शिकायतों का निराकरण भी उसके द्वारा करवाया जाएगा। गंभीर समस्याओं का निराकरण वरिष्ठ कार्यालय द्वारा किया जाएगा।
इनका कहना
जिला स्तर पर कंपनी ने नई व्यवस्था शुरू की है। इस व्यवस्था में लाइन और जेई को बिजली वसूली, लाइन सुधार कार्य के साथ अन्य कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिले में जिस भी लाइन मैन, जेई और अन्य अधिकारी ने जिम्मेदारी का पालन नहीं किया तो कंपनी की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
एके त्रिपाठी, एसई बिजली कंपनी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / जिस क्षेत्र में जेई, लाइन मैन और अन्य कर्मचारी पदस्थ, अब उन्हीं के कं धों पर रहेगी जिम्मेदारी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.