कराया अंतिम संस्कार: इसके बाद भारी पुलिस बल के साथ शव को गांव भेज कर सुरक्षा के बीच उसका अंतिम संस्कार कराया गया। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर विंदपुरा के साथ ही पृथ्वीपुर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। घटना के बाद पुलिस ने 4 मामलों में एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने आत्महत्या के लिए मर्ग कायम करने के साथ ही लडक़ी की रिपोर्ट पर आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ, एसआई नत्थूलाल कौल से मारपीट का मामला एवं बलबा के मामले में एफआईआर दर्ज की है।
आलाधिकारियों ने डाला डेरा: पृथ्वीपुर में हुई इस हिंसक झड़प की सूचना के बाद कलेक्टर अभिजीत अग्रवाल, डीआईजी सागर अनिल माहेश्वरी, एसपी कुमार प्रतीक, एएसपी सुरेन्द्र जैन एवं पुलिस लाईन के बल के साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों का बल मौके पर पहुंच गया। मृतक का अंतिम संस्कार कराने के बाद भी पुलिस के आलाधिकारी पृथ्वीपुर में ही अपना डेरा जमाए रहे।
चार मामले हुए दर्ज: घटना के बाद दर्ज हुए मामलों की जानकारी देते हुए डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने बताया कि मृतक की आत्महत्या के लिए मर्ग कायम करने के साथ ही एसआई नत्थूलाल कौल की रिपोर्ट पर लगभग 15 नामजद आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 336, 147 एवं 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं तीसरा मामला मृतक की पुत्री की रिपोर्ट पर आरोपी सैफअली, उसके भाई सलमान, पिता करीम, मां बहिदा एवं दो शादीशुदा बहिनों के खिलाफ धारा 354, 354 ए, 366, 332, 506 का मामला दर्ज किया गया है। वहीं आगजनी, चक्काजाम एवं शासकीय संपत्ति को हानि पहुंचाने पर थाना प्रभारी आनंद सिंह की रिपोर्ट पर धारा 147, 341, 356, 425, 188, 353, 332 एवं 3/4 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
संदिग्ध है मामला: इस मामले को लेकर पुलिस के हाथ लडक़ा और लडक़ी के कुछ पुराने वीडियों एवं फोटोग्राफ्स लगे है। इनसे यह पूरा मामला संदिग्ध होता दिखाई दे रहा है। पुलिस इस मामले में खुलकर कुछ नही कह रही है, लेकिन इनकी भी जांच कराने की बात कहीं जा रही है। डीआईजी अनिल माहेश्वरी ने बताया कि घटना के पूर्व 1 मई को लडक़ा और लडक़ी के द्वारा कोर्ट मैरिज की गई थी।
कहते है अधिकारी: विंदपुरा की आत्महत्या के बाद उपजे पैदा हुए तनाव को देखते हुए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा है। भीड़ को समझाईश देकर शांत कर दिया गया है। क्षेत्र में माहौल पूरी तरह से शांत हो चुका है। पुलिस हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है।- अभिजीत अग्रवाल, कलेक्टर, टीकमगढ़।
कहते है अधिकारी: घटना के बाद स्थित पूरी तरह से नियंत्रण में है। इस घटना के बाद चार मामले दर्ज किए गए है। सभी में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस बल रवाना किया गया है। घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। – अनिल माहेश्वरी, डीआईजी, छतरपुर।