टीकमगढ़

डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराध से जागरूक कराने पत्रिका ने चलाया पत्रिका रक्षा कवच

पत्रिका रक्षा कवच

टीकमगढ़Jan 15, 2025 / 06:36 pm

akhilesh lodhi

पत्रिका रक्षा कवच

धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी और अन्य साइबर अपराधों से बचाव के लिए किया जागरूक
टीकमगढ़. जिले की नगर परिषद कारी में पत्रिका रक्षा कवच अभियान के तहत युवा, दुकानदार और महिलाओं को जागरूक किया गया है। डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराधों के खिलाफ आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से यह पत्रिका रक्षा कवच अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान ने साइबर अपराधों के प्रति लोगों को सतर्क और सावधान किया है। पत्रिका द्वारा चलाए जा रहे अभियान का मुख्य उद्देश्य साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे धोखाधड़ी, ऑनलाइन ठगी और अन्य साइबर अपराधों से बचाव के लिए यह कार्य किया जा रहा है।
साइबर अपराध से बचाव के लिए पत्रिका रक्षा क वच द्वारा टीकमगढ़ जिले की कारी नगरपरिषद में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आमजन को इंटरनेट और डिजिटल प्लेटफ ार्मों के सही उपयोग के बारे में जानकारी देना है, ताकि वे साइबर अपराध से सुरक्षित रह सकें। गांवों और मोहल्लों में जागरूकता अभियान के माध्यम से आम नागरिकों को साइबर अपराध से बचने के उपायों की जानकारी दी है। साइबर सुरक्षा पंपलेट्स चस्पा किए है, ताकि लोग साइबर अपराध से बच सकें।
कारी निवासी सुदामा जोशी, रविकांत राय का कहना था कि इंटरनेट के गलत उपयोग से लोग साइबर अपराध का शिकार हो सकते है। साइबर अपराधों से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स भी साझा की गई। कहा कि अपने परिवार और आस पास में भी इन महत्वपूर्ण सुरक्षा उपायों को साझा करें। इससे न केवल वे बल्कि उनका पूरा परिवार को समाज साइबर अपराधों से सुरक्षित रहेगा। यह पत्रिका रक्षा कवच अभियान आमजनों को अच्छा है।
युवाओं को साइबर अपराध से बचाने की दिशा में जागरुकता
परवेश शेख, अरमान अली, चतुभुर्ज राय, शिव कुशवाहा ने बताया कि आज के दौर में युवा अपने मोबाइल और कंप्यूटर का उपयोग लगभग हर कार्य के लिए कर रहे है, चाहे वह बैंकिंग हो, शॉपिंग हो, सोशल मीडिया का उपयोग हो या फि र किसी प्रतियोगिता में भागीदारी। ऐसे में साइबर अपराधियों द्वारा ऑनलाइन ठगी, व्यक्तिगत जानकारी चुराने की घटनाएं बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए पत्रिका रक्षा कवच अभियान ने युवा पीढ़ी को इन अपराधों के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता सत्र से जगरूक किया है।

Hindi News / Tikamgarh / डिजिटल युग में बढ़ते साइबर अपराध से जागरूक कराने पत्रिका ने चलाया पत्रिका रक्षा कवच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.