बताया जा रहा है कि छात्र अभिषेक चढ़ार की 6 अगस्त को संदिग्ध परिस्थिति में श्रमोदय विद्यालय भोपाल में मौत हो गई थी। छात्र की मौत के बाद स्कूल प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दी कि अभिषेक की तबितय ज्यादा खराब है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है। अभिषेक के पिता राजाराम चढ़ार ने बताया कि जब वह भोपाल पहुंचे तो स्कूल प्रबंधन ने बताया कि वह हमीदिया अस्पताल में है। वहां पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें उनके बेटे का ताबूत में बंद शव सौंप दिया। रामराजा चढ़ार का कहना है कि स्कूल प्रबंधन अभिषेक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात कह रहा है। उनका कहना है कि पुलिस ने बिना परिजनों की उपस्थिति के उसका पोस्टमार्टम कैसे करा दिया। ऐसे में परिजनों को मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है। राजाराम के साथ पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों ने मामलें की जांच की मांग की है।
सौंपा ज्ञापन
देहात थाने के सामने शव वाहन खड़ाकर ग्रामीण देर तक प्रदर्शन करते रहे। वहीं सूचना पर मौके पर पहुंचे एसडीओपी बीडी त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। साथ ही परिजना अभिषेक का फिर से पोस्टमार्टम कराने की मांग कर रहे थे। वहीं परिजनों ने इस पूरे घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने का आवेदन भी एसडीओपी को सौंपा है। इस मामले में एसडीओपी बीडी त्रिपाठी का कहना है कि छात्र की मौत के मामलें परिजन हत्या की आशंका जताते हुए फिर से पोस्टमार्टम कराने एवं जांच कराने की बात कह रहे है। उनका कहना है कि चूकी घटना भोपाल की है और भोपाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। ऐसे में इनका आवेदन कार्रवाई के लिए भोपाल भेजा जाएगा।