scriptबजबजाती नाली में डूबी पाइप से घरों में पहुंच रहा पानी | Patrika News
टीकमगढ़

बजबजाती नाली में डूबी पाइप से घरों में पहुंच रहा पानी

नाली में पड़ी नगर की पाइप लाइन।

टीकमगढ़Jan 10, 2025 / 11:39 am

akhilesh lodhi

नाली में पड़ी नगर की पाइप लाइन।

नाली में पड़ी नगर की पाइप लाइन।

इसी वार्ड में नपाध्यक्ष का निवास और नेता प्रतिपक्ष है पार्षद

टीकमगढ़. नगर पालिका ने लोगों के घरों में पेयजल पहुंचाने के लिए सभी वार्डो में पाइप लाइन बिछाई है। कई वार्डो में यह पाइप लाइन नाली से होकर गुजरी है। सबसे खराब स्थिति नगरपालिका अध्यक्ष के निवास और नेता प्रतिपक्ष पार्षद के वार्ड २१ की है। फिर यही पाइप लाइप नालियों के माध्यम से वार्ड २७ में पहुंची है।
नगर पालिका चुनाव को ढाई साल से अधिक हो रहा है, लेकिन इन वार्डो के लोग आज भी समस्याओं से जूझ रहे है। यहां के पार्षद और जनप्रतिनिधियों ने वार्ड के विकास मूलक कार्यों के प्रति रूचि नहीं दिखाई। इसके कारण आज भी वार्ड में मूलभूत सुविधाओं की कमी है। नालियों के गंदे पानी में से इन पाइप लाइनों को मोहल्लों में पहुंचाया गया है। कई स्थानों पर लीकेज बने है। लीकेज के माध्यम से घरों में पानी पहुंच रहा है।
वार्ड २१ में नपाध्यक्ष का निवासी और पार्षद नेता प्रतिपक्ष
बताया जा रहा है कि वार्ड २१ से पार्षद नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे है। इसी वार्ड में नगरपालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार अपना निवास स्थान बनाए है। आंबेडकर तिराहा से नया बस स्टैंड और पुलिया के नीचे से वार्ड २७ की नाली में पहुंची है। उसी पाइप लाइन से कनेक्शन दिए गए है। उसके बावजूद उन्हें सुरक्षित नहीं किया जा रहा है।
नाली में डूबी पाइप लाइन
वार्ड २१ और २७ की नाली में घर-घर सप्लाई करने वाली पाइप लाइन बजबजाती नाली में डूबी है। वार्डवासी इस समस्या से निजात दिलाने की मांग भी कर चुके है। लेकिन जिम्मेदार इस कार्य के सुधार के लिए निरीक्षण भी नहीं कर रहे है। पाइप लाइन से दूषित पेयजल सप्लाई होने से बीमारी का डर भी लोगों को सता रहा है। खासकर बरसात के दिनों में डायरिया और पीलिया जैसी बीमारी फैलने की आशंका रहती है।
इनका कहना
नाली में पड़ी पाइप को निकालकर अलग किया जाएगा। इसकी बात परिषद में रखी जाएगी। नगरपालिका अध्यक्ष के निवास से लेकर खादीग्रामोद्योग तक पाइप लाइन नहीं है। जिसकी चर्चा और लिखित शिकायत परिषद में रख चुके है। जल्द ही जनताहित के कार्यों को किया जाएगा।
अभिषेक खरे, पार्षद वार्ड २१ एवं नेताप्रतिपक्ष नगरपालिका टीकमगढ़।
घर-घर पानी पहुंचाने के लिए उस जगह की पाइप लाइनों को बिछाया गया था। उसके बाद कोई सुधार नहीं हुआ है। जल्द ही पाइप लाइन को अलग किया जाएगा।
अनिल श्रीवास्तव, जल प्रदाय अधिकारी नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / बजबजाती नाली में डूबी पाइप से घरों में पहुंच रहा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो