बताया गया कि ग्राम पंचायत में योजना के तहत निर्माण कार्यों की स्वीकृति के लिए सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक फाइल तैयार की जाती है। उपयंत्री द्वारा स्टीमेट बनाया जाता है। एक लाख से १४ लाख तक सहायक यंत्री और १४ लाख से ऊपर की राशि की स्वीकृति कार्यपालन यंत्री स्वीकृत करता है। निर्माण की जिला पंचायत स्वीकृत करता है। उसके बाद रोजगार सहायक जीओ टैग करके संबंधित स्थान पर निर्माण कार्य शुरू कर देता है। वहीं निर्माण कार्य का मुल्यांकन, उपयंत्री, सहायक यंत्री, सचिव और रोजगार सहायक द्वारा करके भुगतान किया जाता है।
केंद्रीय दल की जांच निर्माण कार्य में अनियमितता सामने आने पर टीकमगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम सुंदरपुर के प्रीमत सिंह लोधी,बल्देवगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत जटेरा के रोजगार सहायक अवधेश मिश्रा, जिनागढ़ रोजगार सहायक जयराम अहिरवार, पलेरा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उपरारा खास के रोजगार सहायक कमलेश सिंह और कछियागुडा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक गोविंद्र सिंह की संविदा सेवा समाप्त की गई है।
केंद्रीय दल द्वारा जांच की गई थी। उनका जांच प्रतिवेदन भोपाल से सागर पहुंचा था। सागर से टीकमगढ़ आया। जांच रिपोर्ट के आधार पर दोषियों पर कार्रवाई की गई है।
रचना मिश्रा, पीओ मनरेगा जिला पंचायत टीकमगढ़।