आपको बता दें कि, श्री रामराजा लोक का निर्माण करीब 4 से 5 एकड़ में किया जाएगा। यहां बनने वाले भव्य लोक के प्रोजेक्ट से जुड़े आर्किटेक्ट और निवाड़ी कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रबुद्ध लोगों से बैठक कर सुझाव मांगे हैं।
यह भी पढ़ें- भाजपा ने कमलनाथ पर लगाया चोरी का आरोप, मच गया बवाल
‘रचना तैयार है’- सीएम शिवराज
इस संबंध में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि, हमने तय किया है कि, ओरछा में राजाराम लोक बनेगा, जिसकी रचना तैयार की जा चुकी है। फिलहाल, इसके निर्माण को लेकर सभी का सुझाव लिया जा रहा है।
5 एकड़ में होगा श्री राजाराम लोक का निर्माण
आपको बता दें कि, श्री राजा राम लोक का प्रस्तावित नक्शा लगभग 4 से 5 एकड़ के हिसाब से तैयार किया गया है। इसमें पहले चरण में फूडकोर्ट का निर्माण किया जाएगा। यहां दुकानदारों को विस्थापन कर नई दुकानों का निर्माण किया जाएगा। वहीं, बगीचों का निर्माण और रामराजा मंदिर के आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- रात के अंधेरे में श्मशान से अस्थियां चुरा रहा था सोने का कारोबारी, जानिए फिर क्या हुआ
लोगों को रोजगार पहली प्राथमिकता
इस संबंध में निवाड़ी विधायक अनिल जैन का कहना है कि, ये श्री राजाराम लोक शिवराज सरकार का बड़ा सपना है, जो इसी सरकार के रहते शुरू करना है। जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा होना है। खास ध्यान ये रखा जाएगा कि, यहां आने वाले भक्तों को निर्माण के दौरान भी किसी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। उनका कहना है कि, जो व्यापारी वर्ग और छोटे व्यापारी रामराजा सरकार पर आश्रित होकर आजीविका चलाते हैं, इस रामराजा लोक की प्राथमिकता उनको रोजगार दिलाना होगी।