टीकमगढ़.जिले में प्राइबेट स्कूलों की तर्ज पर ३९ प्री- प्राइमरी स्कूलों को खोलने के निर्देश है। उनकी सूची राज्य शिक्षा केंद्र ने डीपीसी कार्यालय को दे दी। इन स्कूलों में तीन वर्ष से चार वर्ष तक के बच्चों को लिया जाएगा। उसमें नर्सरी, केजी वन और केजी टू तक की पढ़ाई होगी। जुलाई से यह प्री प्राइमरी शुरु करने के निर्देश थे। लेकिन डीपीसी को इस मामले में कोई जानकारी नहीं है। यहां तक उनके द्वारा भ्रमित करने वाली जानकारी दी जा रही है। वहीं चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सूचना तक भी नहीं दी गई है।
बताया गया कि टीकमगढ़, बल्देवगढ़, पलेरा और जतारा विकासखंड में ३९ प्री-प्राइमरी स्कूलों खोलने के निर्देश दिए थे। वहां के स्थानों का चयन भी कर लिया है। कई स्कूलों में बच्चों ने प्रवेश ले लिया है और कई प्रवेश लेने के लिए तैयार है, लेकिन व्यवस्थाएं नहीं होने से कार्रवाई आगे नहीं बढ़ रही है। यहां तक वैदऊ, गौटेट, पैतपुरा, लखौरा के साथ अन्य प्रधानाध्यापक को जानकारी तक नहीं है। जबकि एक जुलाई से स्कूल खोले जाने के निर्देश थे।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत चिन्हित स्कूलों में प्री प्राइमरी खोले जा रहे है। जिसकी तैयारियां जिम्मेदारों द्वारा नहीं की जा रही है। हालांकि अभी अभिभावको का रूझान इस तरफ कम है। जिसका कारण प्रचार प्रसार का अभाव और पर्याप्त सुविधा न मिलने जैसी समस्याएं है। जानकारी के अनुसार जिले के सरकारी स्कूलों में प्री प्राइमरी कक्षाएं एक जुलाई से शुरू हो गई है। लेकिन पालकों का बच्चों को शासकीय स्कूलों के प्रवेश दिलाने के प्रति रुझान कम नजर आ रहा है। जिले भर में ३९ स्कूल चयनित किए गए हैं। जबकिक वरिष्ठ कार्यालय में बैठे जिम्मेदार अधिकारी मैपिंंंंग और आदेश का इंतजार कर रहे है। इसके ही सभी लोगों को भ्रमित जानकारी दे रहे है।
नर्सरी से केजी 2 तक की कक्षाएं
जानकारी के अनुसार एक जुलाई से जिले के चयनित सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 की कक्षाएं शुरू की गई है। समग्र शिक्षा के तहत राहत स्कूलों का चयन किया गया है। इस सत्र में जिले के ३९ स्कूलों में कक्षाएं संचालित करने की स्वीकृति मिली है, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते अब तक प्रवेश ने गति नहीं पकड़ी है। वहीं छात्रों को मध्यान्ह भोजन कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। पैतपुरा स्कूल के प्रा
जानकारी के अनुसार एक जुलाई से जिले के चयनित सरकारी स्कूलों में नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 की कक्षाएं शुरू की गई है। समग्र शिक्षा के तहत राहत स्कूलों का चयन किया गया है। इस सत्र में जिले के ३९ स्कूलों में कक्षाएं संचालित करने की स्वीकृति मिली है, लेकिन जागरूकता की कमी के चलते अब तक प्रवेश ने गति नहीं पकड़ी है। वहीं छात्रों को मध्यान्ह भोजन कराने की कोई व्यवस्था नहीं है। पैतपुरा स्कूल के प्रा
इनका कहना
स्कूल का चयन प्री प्राइमरी स्कूल में चयन हो गया है, लेकिन स्कूल का शुभारंभ नहीं किया गया है। वही आसपास के शिक्षकों ने भी यही हाल बताया है।
जीवन लाल अहिरवार, प्रधानध्यापक गौटेट।
स्कूल का चयन प्री प्राइमरी स्कूल में चयन हो गया है, लेकिन स्कूल का शुभारंभ नहीं किया गया है। वही आसपास के शिक्षकों ने भी यही हाल बताया है।
जीवन लाल अहिरवार, प्रधानध्यापक गौटेट।
यहां पर २० बच्चों ने प्रवेश लिया है। उन बच्चों में से किसी ने नर्सरी, केजी वन और केजी दो में प्रवेश लिया है। नर्सरी के बच्चों के लिए अभी मूलभूत सुविधाओं की जरूरत है।
गोरी शंकर वंशकार, प्रधानध्यापक कुडीला।
गोरी शंकर वंशकार, प्रधानध्यापक कुडीला।
जिले में ३९ प्री-प्राइमरी स्कूलों को खोलने के निर्देश दिए है, लेकिन अभी उन स्कूलों की मैपिंग नहीं हुई है। छात्र प्रवेश भी नहीं ले रहे है। प्रवेश के लिए बच्चे भी नहीं मिल रहे है। जो बच्चे प्रवेश लेंगे, उन्हें मध्यान्ह कराने का कोई आदेश भी नहीं है।
पीआर त्रिापाठी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।
पीआर त्रिापाठी, डीपीसी सर्व शिक्षा अभियान टीकमगढ़।