संबंधित ठेकेदार द्वारा मगरई गांव में पाइप लाइन को बिछाया जा रहा था। उनके द्वारा सीसी सडक़ को तोड़ा जा रहा था। पीछे से काम को पूरा करते जा रहे थे। कई जगहों की पाइप लाइप ऊपर दिखाई दे रहे थी। ग्रामीणों ने एकत्र होकर कई स्थानों की पाइप लाइनों को खोद कर इसकी गहराई इंची टेप से नापी तो सवा तीन फीट की जगह सात और आठ इंच गहरी मिली।