इस उमस और गर्मी भरे मौसम में लगातार सात दिनों से बिजली विभाग की इस अनदेखी का शिकार हो रहे लोगों में खासी नाराजगी व्याप्त है लोगों का कहना है कि, ट्रांसफार्मर और डीपी को सुधारने के नाम पर गुणवत्ताहीन सामान का उपयोग किया जा रहा है, जिसके चलते लगातार फाल्ट आ रहे हैं और पूरी रात रात भर लोगों को जाग कर काटना पड़ रही है।
यह भी पढ़ें- सिर्फ इतने घंटे और इंतजार, फिर शुरु होगी झमाझम बारिश, 15 के बाद हो रही है मानसून की एंट्री
गांधीवादी तरीके से विरोध का फैसला
बिजली व्यवस्था की बदहाल स्थिति को देखते हुए स्थानीय लोगों ने गांधीवादी तरीके से अपने विरोध को उठाने का फैसला किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि, आगामी निकाय चुनाव में मतदान का बहिष्कार कर वो अपना विरोध दर्ज कराएंगे। मोहल्ले वालों में संजीव विज्जन, संतोष लोहिया, अखिलेश जैन, विनीता दुबे, सुरेश नायक, राजकुमार सिंधी, मनासू बजाज, आयुष्मान सिंह, अमित विज्जन, निखिल लोहिया समेत कई लोग शामिल हैं।
प्रचार का अजब तरीका, ऑटो पर लाउड स्पीकर लगाकर बताई जा रही थी शराब की नई स्कीम, देखें वीडियो