जिला न्यायालय से लेकर नया बस स्टैंड तक शहर की सडक़ों को वनवें किया गया है। दोनों ओर डिवाइडर और सडक़ को बनाया गया है। सडक़ किनारे दुकानें संचालित हो रही है। उनके सामने कार और बाइक के साथ दुकानों के बोर्ड लगे है। इसी बीच में क्रॉसिंग और यात्री बसे खडी हो रही है। जिससे जाम की स्थिति बन रही है। कई बार तो जिला अस्पताल में आने वाली एंबुलेंस को जाम खुलने का इंतजार करना पड़ता है।
शहर के नया बस स्टैंड से जिला न्यायालय तक १२ से अधिक बस स्टॉप, आंबेडकर से पीजी कॉलेज कुण्डेश्वर रोड तक आठ बस स्टाप और सागर रोड पर चार से अधिक बस स्टाप बने है। लेकिन सबसे अधिक समस्या झांसी रोड और कुण्डेश्वर रोड की है। जिला अस्पताल चौराहा से कलैक्ट्रेट तक वाहनों का अवागमन अधिक रहता है। जहां जाम हर मिनट पर लग जाता है।
यात्री कमलेश वंशकार, रामसेवक अहिरवार, राजू खान और रोहित विश्वकर्मा ने बताया कि मुझे पृथ्वीपुर तक जाना है। अस्पताल चौराहा, कुंवरपुर तिराहा, चीप स्टोर चौक, चकरा और कलेक्ट्रेट के पास खड़े हो जाते है। यहां पर खड़े इसलिए होते ही अधिकतर बसें यहीं पर रूकती है। स्थाई बस स्टॉप कहां है, इसकी जानकारी नहीं है।
नगरपालिका ने स्थानीय लोगों के लिए बिजली कंपनी ऑफिस के सामने और कुंवरपुरा तिराहा के पास यात्री प्रतिक्षालय बनवाया था। अब उसके सामने दुकानें संचालित होने लगी है। कई लोगों ने तो दुकानों का सामान रख लिया है। जिसके कारण यात्रियों ने वहां पर जाना बंद कर दिया है।
नया बस स्टैंड से आंबेडकर तिराहा, कुंवरपुरा तिराहा, चकरा तिराहा और न्यायालय और पुराना बस स्टैंड, पानी की टंकी, तालदरवाजा और पीजी कॉलेज के साथ सागर रोड पर स्थाई बस स्टाप बनाए जाए।
बस स्टाप की जगहों पर बसें खड़ी नहीं हो रही है। कल ही स्थाई बस स्टाप पर यात्री बसों को रोकने का प्रयास किया जाएगा। जिससे यातायात सुगम रहेगा। दुकानदारों के साथ अन्य वाहन चालकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पडग़ा। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश कुमार पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।