हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में स्कूल अनुसार खेल शिक्षकों की पर्याप्त पदस्थापना नहीं है। उनके एवज में सात अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति करके खेल का प्रभार दिया था। जबकि जिले में विद्यालयों में तीन खेल शिक्षक और चार पीटीआई शिक्षक पदस्थ है। लेकिन उनके द्वारा नियमित कार्य नहीं किया जा रहा है।
विभाग के अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक माध्यमिक, हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी विद्याल में खेल शिक्षक का होना जरूरी है। जिससे खेल योजनाओं का लाभ छात्र-छात्राओं को मिल सके और अगली कक्षा में जाने के बाद खेलों को समझकर प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेल सके। लेकिन इन दिनों स्कूलों की स्थिति उलट है। वहां पर छात्रों को खेल खिलाने वाले शिक्षक पदस्थ नहीं है।
जिले के ३१ संकुल केंद्रों में ५९ हायर सेकेंडरी और ९३ हाईस्कूल संचालित है। इन सभी सभी विद्यालयों में छात्रों को खेल सिखाने के लिए सात खेल शिक्षक है। जिसमें पीटीआई और खेल शिक्षक शामिल है। वहीं गोर संकुल केंद्र के प्राचार्य बलवंत सिंह ने बताया कि गोर संकुल केंद्र में पीटीआई और खेल शिक्षक पदस्थ नहीं है। उनकी ऑनलाइप प्रक्रिया भी दिखाई नहीं दे रही है। जबकि शासन द्वारा सभी विद्यालयों में पद स्वीकृत करने के निर्देश है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि खेल शिक्षक का पद वर्ग तीन में होता है। शिक्षकों के प्रमोशन के कारण कोई भी खेल शिक्षक का पद लेना नहीं चाहता है।
जिले में खेल शिक्षकों की कमी खेल प्रतियोगिताओं के समय होती है। प्रत्येक स्कूल में खेल शिक्षकों का होना जरूरी है। उसके बाद भी प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर १५० के करीब छात्रों ने खेलों में भाग लिया है। खेल शिक्षकों को पदस्थ करने के लिए शासन स्तर पर लगातार मांग भी की जा रही है।
एसडी अहिरवार, जिला क्रीडा अधिकारी टीकमगढ़।