scriptदेश में बना रहे भाईचारा को लेकर किन्नर समाज ने किया सम्मेलन | Kinnar Samaj held a conference | Patrika News
टीकमगढ़

देश में बना रहे भाईचारा को लेकर किन्नर समाज ने किया सम्मेलन

नगर में निकली शोभायात्रा

टीकमगढ़Jan 07, 2020 / 11:32 pm

Sanket Shrivastava

Kinnar Samaj held a conference

Kinnar Samaj held a conference

जतारा. किन्नर समाज द्वारा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में दूरदराज से आए हुए किन्नरों ने सम्मेलन में भाग लिया। कार्यक्रम में एकजुट रहने की बात कर किन्नरों को सम्मानित किया गया। जतारा की मीरा नायक किन्नर ने बताया इस सम्मेलन में 3000 हजार किन्नरआए हुए है। यह कार्यक्रम गुरू प्रेम नायक, लखन नायक, हाजी श्याम नायक की स्मृति में रखा गया है। किन्नरों ने ख्वाजा रुक उद्दीन की दरगाह पर चादर शरीफ चढाई ,संतोषी माता मंदिर पर 10 किलो का पीतल घंटा और चंदेरा तिगेला पर ख्वाजा कदम रसूल की दरगाह पर चादर शरीफ चढ़ाई गई।
बाकी रश्मि उनके डेरे पर बंदनवार और हल्दी की रस्म अदा की गई। ख्वाजा साहब की दरगाह से मुख्य बाजार होता हुआ कदम रसूल पर पहुंचकर वहां पर समापन हुआ। किन्नर समाज देश में अमन चैन की दुंआ मांगी। वहीं दतिया से आई पुष्पा निर्णायक किन्नर ने कहा कि यह सम्मेलन हमारे बुजुर्गों की याद में किया गया है। जिसमें हम सभी किन्नर समाज के लोग इसमें शामिल हुए हैं। हम इसमें अपने हिंदुस्तान के लोगों से हिंदुस्तान में अमन चैन की दुआ भगवान से मांगते हैं। वहीं डबरा स्याही रूपा रानी किन्नर ने कहा कि हमारे लिए हिंदू हो या फिर चाहे मुसलमान, सिख हो या फिर इसाई। हमारे पास सभी का पैसा होता है। सभी समाज के लोगों का दाना हमारे पेट में जाता है। उनका कहना था कि आपस में बैर मनुष्ता ना फैलाएं। जातिवाद के नाम पर ना लड़े, हम सब एक बनकर रहे। तभी हमारा हिंदुस्तान एक सच्चा हिंदुस्तान होगा। जतारा गद्दीदार मीरा नायक ने कहा कि यह हमारे गुरु प्रेम नायक लखन नायक और हाजी श्याम नायक की याद में सम्मेलन आयोजित किया गया।

Hindi News / Tikamgarh / देश में बना रहे भाईचारा को लेकर किन्नर समाज ने किया सम्मेलन

ट्रेंडिंग वीडियो