जिले की सभी जनपद पंचायतों ने ग्राम पंचायत को ओडीफ घोषित कर दिया है। ग्राम पंचायत ने अधिकारियों की मौजूदगी में स्वच्छता के तहत कार्यक्रम किए गए है। उसके बाद अधिकारी और कर्मचारी स्वच्छता की जानकारी लेने तक नहीं पहुंचे है। इस दौरान बौरी, गनेशगंज, पठा, सुंदरपुर, समर्रा, मातौली, माडूमर, बकपुरा, नैनवारी, अजनौर, सापौन, गुदनवारा, राधापुर, मवई, धजरई, पपावनी, गोर, नादिया सहित कई गांवों में स्वच्छता बदहाल हो गई है।
जिले की ग्राम पंचायतें-३३५
जिले में स्वच्छता ग्राहियों की संख्या-६७
सक्रिय स्वच्छताग्राही प्रेरकों को आवंटित ग्राम पंचायत-१९७
स्वच्छताग्राही सेवा अभियान शुभारंभ के सहयोगी-२२०
स्वच्छता शपथ और हस्ताक्षर अभियान-२२९
स्वच्छता संवाद-४९७
स्वच्छता रैली-११३
संससाध शौचालय के उपयोग और अपशिष्टि प्रबंधन पर कार्यशाला-११९
स्रोम पर कचरा पृथक्करण पर डेमों और मोहल्ला सभा-११५