scriptसमितियों और व्यापारियों के पास पहुंचा डीएपी और यूरिया | Patrika News
टीकमगढ़

समितियों और व्यापारियों के पास पहुंचा डीएपी और यूरिया

रेलवे स्टेशन पर यूरिया की रैक।

टीकमगढ़Nov 22, 2024 / 11:37 am

akhilesh lodhi

रेलवे स्टेशन पर यूरिया की रैक।

रेलवे स्टेशन पर यूरिया की रैक।

प्रशासन ने दिए सख्त निर्देश, खाद की नहीं की जाए काला बाजारी

टीकमगढ़. पिछले कई दिनों से जिले का किसान खाद के लिए रात दिन समितियों और जिला विपणन केंद्र के साथ व्यापारियों के चक्कर लगाकर परेशान हो गया था। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शासन को डीएपी और यूरिया की डिमांड भेजी थी। जिसको लेकर बुधवार को यूरिया १७५५ एमटी आ गई थी और गुरुवार की शाम १२२९ एमटी डीएपी खाद आ गई है। विपणन कंद्र, समितियां और व्यापारियों को खाद दिया गया है। दो दिन बाद १७५० एमटी यूरिया की रैक आएगी।
पांच दिन पहले जिले में डीएपी खाद खत्म हो गई थी। किसानों ने जिला अस्पताल पर खाद की मांग को लेकर चक्काजाम लगा दिया था। दो दिनों में खाद देने का आश्वासन प्रशासन ने दिया था। उसको लेकर जिला प्रशासन ने डीएपी और यूरिया खाद की डिमांड भेजी थी। बुधवार को यूरिया को १७५५ एमटी खाद आ गया था। प्रशासन ने जिले की समितियों और निजी व्यापारियों के पास पहुंचा दिया है। गुरुवार की शाम डीएपी खाद का रैक आ गया है। जिसे पहुंचाने की तैयारियां की जा रही है। जिला प्रशासन ने जिले के व्यापारियों को निर्देश दिए है कि किसी प्रकार की खाद की कालाबाजारी न की जाए, बल्कि किसानों को सुगमता से खाद मुहैया कराया जाएगा।
यह किया गया वितरण
जिले में यूरिया और डीएपी खाद आ गया है। प्रशासन ने जिला विपणन केंद्र को ६३० एमटी, सहकारी समितियों को ६०० एमटी और व्यापारियों डीएपी ५२५ एमटी यूरिया दिया गया है। इसके साथ ४८० एमटी जिला विपणन, ४५० डीएपी सहकारी समिति और ३०० डीएपी व्यापारियों को डीएपी भेज दी गई है। दो दिनों बाद जिले में १७५० एमटी डीएपी यूरिया का रैक लगाया जाएगा।
इनका कहना
डिमांड अनुसार जिले में शासन की ओर से डीएपी और यूरिया आ गया है। जिला विपणन केंद्र, समितियां और व्यापारियों के पास भेजा गया है। दो दिन बाद यूरिया १७५० एमटी आने वाला है।
अनिल कुमार नरबरे, डीएमओ जिला विपणन केंद्र टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / समितियों और व्यापारियों के पास पहुंचा डीएपी और यूरिया

ट्रेंडिंग वीडियो