जिले में यूरिया और डीएपी खाद आ गया है। प्रशासन ने जिला विपणन केंद्र को ६३० एमटी, सहकारी समितियों को ६०० एमटी और व्यापारियों डीएपी ५२५ एमटी यूरिया दिया गया है। इसके साथ ४८० एमटी जिला विपणन, ४५० डीएपी सहकारी समिति और ३०० डीएपी व्यापारियों को डीएपी भेज दी गई है। दो दिनों बाद जिले में १७५० एमटी डीएपी यूरिया का रैक लगाया जाएगा।
इनका कहना
डिमांड अनुसार जिले में शासन की ओर से डीएपी और यूरिया आ गया है। जिला विपणन केंद्र, समितियां और व्यापारियों के पास भेजा गया है। दो दिन बाद यूरिया १७५० एमटी आने वाला है।
अनिल कुमार नरबरे, डीएमओ जिला विपणन केंद्र टीकमगढ़।