आईआईटी दिल्ली करवाएगा आर्टिफि शियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई
नवंबर से एआई के दो विषयों की होगी शुरूआत, उच्च शिक्षा विभाग की अभिनव पहल टीकमगढ़. प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस में एआई की पढ़ाई नवंबर से शुरू की जाएगी। जिसकी तैयारियां कॉलेज प्रबंधन द्वारा की जा रही है। इसमें कॉलेज के २५० छात्र भाग ले रहे है। उनके कक्षाएं सुबह १०:३० बजे से लगाई जाएगी।
कॉलेज प्राचार्य डॉ इंद्रजीत जैन और प्रोफेसर डॉ अमर प्रकाश पांडे ने बताया कि आईआईटी दिल्ली आर्टिफि शियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई करवाएगा। जिसकी पढ़ाई अब जिले के विद्यार्थी एआई जैसी तकनीकों से करेंगे। ५ नवंबर से आर्टिफि शियल इंटेलिजेंस और फि नटेक विथ एआई के दो नए कोर्स शुरू हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए कॉलेज में अध्यनरत ग्रेजुएशन विषयों के विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा है एवं परीक्षा की संपूर्ण तैयारी भी कर ली गई है। 5 नवंबर सुबह10:30 बजे से शुरू होने वाली इस परीक्षा में लगभग 250 छात्र भाग ले रहे है। परीक्षा के बाद दोनों विषयों में आठ आठ विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर किया जाएगा है। जिन्हें दिल्ली आईआईटी के माध्यम से पूर्णता निशुल्क कोर्स कराया जाएगा। चयनित होने वाले छात्रों से 1000 रजिस्ट्रेशन शुल्क लिया जाएगा जिसे सर्टिफि केट कोर्स के पूरा होने पर वापस लौटा दिया जाएगा।
Hindi News / Tikamgarh / आईआईटी दिल्ली करवाएगा आर्टिफि शियल इंटेलीजेंस की पढ़ाई