मुरैना से पकड़े आरोपी
एएसपी जैन ने बताया कि इसके लिए पुलिस टीम को सक्रिय करने के बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने मुरैना जाकर वहां से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आशाराम कुशवाहा 32 वर्ष निवासी अलापुरा थाना जौरा, सुशील एवं सुनील पुत्र कंचन कुशवाहा 25 साल निवासी नरेला थाना जौरा, हरवीर पुत्र बदले राम जाटव 33 वर्ष ग्राम मुरलीपुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 27 हजार रुपए नगद एवं गुटखा की तीन झाले भी बरामद की है। इनकी कीमत पुलिस ने 54 हजार रुपए बताई है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में प्रयोग की गई सफेर रंग की कार भी जब्त की है। इस मामले में अभी पांच आरोपी फरार बताएं जा रहे है।
अपने क्षेत्र में नहीं करते चोरी
एएसपी जैन ने पकड़े गए आरोपियों के विषय में बताया कि यह लोग अपने क्षेत्र में चोरियां नहीं करते है। यह लोग अपने क्षेत्र से 200-250 किलोमीटर दूर निशाना बनाते है। यह लोग चोरी का माल ज्यादा होने पर वाहनों की सहायता से उसे ले जाते है। उनका कहना था कि निवाड़ी पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ काम करते हुए इस घटना का खुलासा किया है।