script27 हजार नकदी, तीन बोरा गुटखा सहित चार पहिया वाहन किया जब्त | four wheelers including 27 thousand cash, three baga gutka Seized | Patrika News
टीकमगढ़

27 हजार नकदी, तीन बोरा गुटखा सहित चार पहिया वाहन किया जब्त

गुटखा चोरी करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

टीकमगढ़May 26, 2019 / 01:08 am

नितिन सदाफल

four wheelers including 27 thousand cash, three baga gutka Seized

four wheelers including 27 thousand cash, three baga gutka Seized

निवाड़ी. लगभग एक माह पूर्व गुटखा व्यापारी के गोदाम से बड़ी मात्रा में गुटखा चोरी किया गया था। इस पर व्यापारी ने पुलिस से शिकायत की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने इस मामले के 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी एसके जैन ने बताया कि 29 अप्रैल को गुटखा व्यापारी मौजी लाल गुप्ता के मऊरानीपुर रोड़ स्थित खेड़ापति ट्रेडर्स गोदाम से 59 बोरी गुटखा चोरी हो गया था। इसकी कीमत 15 लाख रुपए बताई गई थी। इतनी बड़ी मात्रा में गुटखा चोरी होने की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपने मुखबिरों को सक्रिय कर इसकी पतासाजी शुरू कर दी थी।

मुरैना से पकड़े आरोपी
एएसपी जैन ने बताया कि इसके लिए पुलिस टीम को सक्रिय करने के बाद सूचना के आधार पर पुलिस ने मुरैना जाकर वहां से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने आशाराम कुशवाहा 32 वर्ष निवासी अलापुरा थाना जौरा, सुशील एवं सुनील पुत्र कंचन कुशवाहा 25 साल निवासी नरेला थाना जौरा, हरवीर पुत्र बदले राम जाटव 33 वर्ष ग्राम मुरलीपुरा थाना बागचीनी जिला मुरैना को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से 27 हजार रुपए नगद एवं गुटखा की तीन झाले भी बरामद की है। इनकी कीमत पुलिस ने 54 हजार रुपए बताई है। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी में प्रयोग की गई सफेर रंग की कार भी जब्त की है। इस मामले में अभी पांच आरोपी फरार बताएं जा रहे है।

अपने क्षेत्र में नहीं करते चोरी
एएसपी जैन ने पकड़े गए आरोपियों के विषय में बताया कि यह लोग अपने क्षेत्र में चोरियां नहीं करते है। यह लोग अपने क्षेत्र से 200-250 किलोमीटर दूर निशाना बनाते है। यह लोग चोरी का माल ज्यादा होने पर वाहनों की सहायता से उसे ले जाते है। उनका कहना था कि निवाड़ी पुलिस ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ काम करते हुए इस घटना का खुलासा किया है।

Hindi News / Tikamgarh / 27 हजार नकदी, तीन बोरा गुटखा सहित चार पहिया वाहन किया जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो