टीकमगढ़. जिले को फाइलेरिया मुक्त करने के लिए मलेरिया विभाग सक्रिय हो गया है। पिछले एक साल में टीकमगढ़ और बल्देवगढ़ ब्लॉक फाइलेरिया मुक्त हो गया है। अब जतारा और पलेरा ब्लॉक की ६ लाख २१ हजार जनता को फाइलेरिया दवा खिालाई जाएगी। इसके लिए ११७८ बूथ पर २२६ स्वास्थ्य कर्मचारी और २२६ सुपरवाइजरों को नियुक्त किया गया है। 10 से 25 फ रवरी तक अभियान चलाया जाएगा। जिसकी तैयारियां विभाग ने कर ली है।
फाइलेरिया बीमारी को खत्म करने के लिए फ ाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में सामूहिक दवा सेवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। टीकमगढ़, बल्देवगढ़ और टीकमगढ़ शहर में दवा सेवन नहीं कराई जाएगी। बाकी जिले के सभी हिस्सों में दवा का सेवन कराया जाएगा। इसके लिए २ हजार २६२ टीमों का गठन किया गया है। जतारा और पलेरा ब्लॉक में भी सामूहिक दवा सेवन अभियान में 85 प्रतिशत से अधिक आवादी को दवा सेवन कराया जाएगा।
फाइलेरिया बीमारी को खत्म करने के लिए फ ाइलेरिया उन्मूलन की दिशा में सामूहिक दवा सेवन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। टीकमगढ़, बल्देवगढ़ और टीकमगढ़ शहर में दवा सेवन नहीं कराई जाएगी। बाकी जिले के सभी हिस्सों में दवा का सेवन कराया जाएगा। इसके लिए २ हजार २६२ टीमों का गठन किया गया है। जतारा और पलेरा ब्लॉक में भी सामूहिक दवा सेवन अभियान में 85 प्रतिशत से अधिक आवादी को दवा सेवन कराया जाएगा।
६२१००० में से ५६५००० को खिलाई जाएंगी दवा
मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत ने बताया कि जिले के जतारा और पलेरा में फाइलेरिया दवा आगामी महीने में ६२१००० लोगों को खिलाने चिन्हित किया गया है। उनमें से ५६५००० यानि ८५ प्रतिशत जनता को दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए १५ से २१ फरवरी तक दवा खिलाई जाएगी।
मलेरिया अधिकारी हरिमोहन रावत ने बताया कि जिले के जतारा और पलेरा में फाइलेरिया दवा आगामी महीने में ६२१००० लोगों को खिलाने चिन्हित किया गया है। उनमें से ५६५००० यानि ८५ प्रतिशत जनता को दवा खिलाने का लक्ष्य दिया गया है। इसके लिए १५ से २१ फरवरी तक दवा खिलाई जाएगी।
फ ाइलेरिया रोधी डीईसी एल्वेंडाजॉल दवा से होंगे सुरक्षित
दवा सेवन के लिए 10,11 और 13 फ रवरी को बूथ डे मनाया जाएगा। लगभग 117८ बूथ बनाए गए है। 15 से 21 फ रवरी घर घर भ्रमण के दौरान घर घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा और 22, 24, 25 फ रवरी को मॉपअप कार्यक्रम चलाया जाएगा। फ ाइलेरिया रोधी डीईसी एल्वेंडाजॉल दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस आवादी को फ ाइलेरिया रोधी दवा की एक खुराक का सेवन कराने के लिए 1131 टीम गठित की गई है। जिनमें 2262 स्वास्थ्य कार्यकर्ता है। 226 सुपरवाइजर बनाए गए है।
दवा सेवन के लिए 10,11 और 13 फ रवरी को बूथ डे मनाया जाएगा। लगभग 117८ बूथ बनाए गए है। 15 से 21 फ रवरी घर घर भ्रमण के दौरान घर घर जाकर दवा सेवन कराया जाएगा और 22, 24, 25 फ रवरी को मॉपअप कार्यक्रम चलाया जाएगा। फ ाइलेरिया रोधी डीईसी एल्वेंडाजॉल दवा पूरी तरह से सुरक्षित है। इस आवादी को फ ाइलेरिया रोधी दवा की एक खुराक का सेवन कराने के लिए 1131 टीम गठित की गई है। जिनमें 2262 स्वास्थ्य कार्यकर्ता है। 226 सुपरवाइजर बनाए गए है।
इनका कहना
फाइलेरिया को जिले से मुक्त करने के लिए चार में से सिर्फ दो ब्लॉक बाकी है। उन ब्लॉकों में से फाइलेरिया बीमारी को जल्द ही मुक्त किया जाएगा। फरवरी में तीन दिवसीय दवा सेवन कराने का अभियान चलाया जाएगा।
हरिमोहन रावत, जिला मलेरिया अधिकारी टीकमगढ़।
फाइलेरिया को जिले से मुक्त करने के लिए चार में से सिर्फ दो ब्लॉक बाकी है। उन ब्लॉकों में से फाइलेरिया बीमारी को जल्द ही मुक्त किया जाएगा। फरवरी में तीन दिवसीय दवा सेवन कराने का अभियान चलाया जाएगा।
हरिमोहन रावत, जिला मलेरिया अधिकारी टीकमगढ़।