टीकमगढ़. जिले में परीक्षा परिणाम सुधार के लिए शिक्षा विभाग में चहल पहल दिखाई देने लगी है। प्रीबोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने लगी है और अतिरक्ति कक्षाएं लगाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही है। वहीं आगामी फ रवरी महीने में होने वाली बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। जिसमें कक्षा १० वीं में ७५ और १२ वीं में ८० अंक का पेपर होगा। साथ ही हर पेपर में दो नंबर के प्रश्न ज्यादा पूछे जाएंगे।
शिक्षा विभाग के जिला आईटी प्रभारी अनूप शर्मा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अंक निर्धारण के साथ प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्रों के पैटर्न के सैंपल पेपर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए है। छात्र इन सैंपल पेपर से घर पर प्रैक्टिस कर सकते है। इन प्रश्नों को किस तरीके से हल करना है, उसकी जानकारी मिलेगी। उनका कहना था कि इस बार दोनों कक्षाओं के दीर्घ उत्तरीय प्रश्नों के बदले दो अंकों की लघु उत्तरीय प्रश्नों की संख्या ज्यादा होगी। वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे। स्कूलों में सैंपल पेपर से तैयारी कराने के निर्देश दिए गए है।
अपलोड कर दिया गया पेपर
सांख्यकी अधिकारी शिक्षा विभा के आरएल पारासर ने बताया कि प्रत्येक विषय के प्रश्नों का पैटर्न और अंक योजना को अपलोड किया गया है। इसमें १० वीं के प्रत्येक विषय ७५ अंक और आंतरिक मूल्यांकन २५ अंक का होगा। वहीं कक्षा १२ वीं का नॉन प्रैक्ट्रिकल विषयों का ८० अंक और आंतरिक मूल्यांकन २० अंक का होगा। इसके साथ प्रायोगिक विषयों का पेपर ७० अंक का होगा और ३० अंक का प्रैक्टिकल किया जाएगा।
सांख्यकी अधिकारी शिक्षा विभा के आरएल पारासर ने बताया कि प्रत्येक विषय के प्रश्नों का पैटर्न और अंक योजना को अपलोड किया गया है। इसमें १० वीं के प्रत्येक विषय ७५ अंक और आंतरिक मूल्यांकन २५ अंक का होगा। वहीं कक्षा १२ वीं का नॉन प्रैक्ट्रिकल विषयों का ८० अंक और आंतरिक मूल्यांकन २० अंक का होगा। इसके साथ प्रायोगिक विषयों का पेपर ७० अंक का होगा और ३० अंक का प्रैक्टिकल किया जाएगा।
१६ जनवरी से आयोजित की जा रही प्रीबोर्ड परीक्षाएं, तीन पेपरों के समय में हुआ संशोधन
लोक शिक्षण संचालक डीएस कुशवाह ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करते हुए बताया था कि १६ जनवरी से २२ जनवरी तक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की १६ जनवरी से २४ जनवरी तक प्रीबोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस में हाईस्कूल का संस्कृत विषय २३ जनवरी और हायर सेकेंडरी के संस्कृत और अंग्रेजी २४ जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।
लोक शिक्षण संचालक डीएस कुशवाह ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी करते हुए बताया था कि १६ जनवरी से २२ जनवरी तक हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी की १६ जनवरी से २४ जनवरी तक प्रीबोर्ड परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। इस में हाईस्कूल का संस्कृत विषय २३ जनवरी और हायर सेकेंडरी के संस्कृत और अंग्रेजी २४ जनवरी को आयोजित किए जाएंगे।