एक माह के भीतर लगेगी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा
Statue of Dr. Rajendra Prasad will be installed within a month
टीकमगढ़। राजेंद्र पार्क का निरीक्षण करते जनप्रतिनिधि।
विधायक के साथ नपाध्यक्ष ने किया स्थल निरीक्षण टीकमगढ़. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के नाम से बनाए गए राजेंद्र पार्क में सालों पूर्व स्थापित की गई उनकी प्रतिमा टूट जाने पर यहां से हटा दी गई थी। यह स्थान सालों से रिक्त पड़ा था। इसे लेकर पत्रिका ने 21 अगस्त के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। पत्रिका में प्रकाशित खबर के साथ सोमवार को विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला एवं नपाध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक ने स्थल निरीक्षण कर एक माह के अंदर प्रतिमा स्थापित कराने का आश्वासन दिया है।
विदित हो कि देश के स्वतंत्र होने के बाद राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जिले के प्रवास पर आए थे। वह बनारसीदास चतुर्वेदी के बुलावे पर आया आए थे। यहां पर आने पर उनके द्वारा जहां जिला अस्पताल की आधारशिला रखी गई थी तो उनके द्वारा जिले में पहले नगदा बांध के लिए भी भूमिपूजन किया गया था। वहीं उनकी आमसभा इसी पार्क में हुई थी। ऐसे में इन तीनों स्थानों का नाम उनके नाम पर रखा गया था। यहां पर उनकी प्रतिमा की स्थापना की गई थी, लेकिन कुछ सालों पहले वह क्षतिग्रस्त हो गई थी और उसे यहां से हटा दिया गया था। इसके बाद से उस पर किसी का ध्यान नहीं था। ऐसे में पत्रिका ने जहां इस खबर को प्रकाशित किया था, वहीं शहर के अन्य लोगों ने भी इसके लिए मांग की थी। इस पर सोमवार को विधायक यादवेन्द्र सिंह एवं नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार ने नगर पालिका अमले के साथ यहां पहुंच कर प्रतिमा को स्थापित कराने के निर्देश दिए है। अब्दुल गफ्फार ने कहा कि राजेन्द्र पार्क मेंं लगी प्रतिमा के बारे में कायस्थ समाज के पदाधिकारियों ने जानकारी दी थी। उन्होंने यहां पर आकर्षक मंच, छतरी का निर्माण कराने की भी बात कही है। मलिक ने कहा कि प्रतिमा स्थापित करने में अब विलंब नहीं किया जाएगा। प्रतिमा स्थापित करने के लिए पहल करने पर कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप खरे, मुरारी लाल श्रीवास्तव, अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव, राजेन्द्र खरे, विष्णु दयाल श्रीवास्तव, मनीराम कठैल, महेन्द्र द्विवेदी सहित अन्य लोगों ने अभार भी जताया है।
Hindi News / Tikamgarh / एक माह के भीतर लगेगी डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा