जापान की सुकोवा यूनिवर्सिटी के द्वारा दृष्टिबाधित व्यक्तियों के लिए किए जा रहे विशेष कार्यक्रम का हिस्सा भी रहे। पाटिया अपनी पर्यावरण एवं अधिकारों के बारे में भी अति जागरूक हैं। आज तक सभी चुनावों में अपने मताधिकारी का उपयोग करते रहे हैं। जिले के दिव्यांग मतदाता आईकॉन के रूप में पूरी उम्मीद है कि वे विशिष्ट आवश्यकता वाले मतदाताओं के समक्ष रोल मॉडल बनकर उभरेंगे और सभी को अपने मताधिकार का शतप्रतिशत उपयोग करने के लिए जागरूक एवं प्रेरित करेंगे।
छात्राओ ने की वॉल पेंटिंग
नगर के महिला पार्क जिसे नगर पालिका द्वारा मतदाता जागरूकता पार्क बनाया गया है । इसी पार्क में बाँल पेटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें नगर के पुष्पा स्कूल, सरोज काँवेंट, केन्द्रीय विद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1 व 2 के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। पार्क की दीवाल पर छात्र-छात्राओ ने मतदाता जागरूकता से संबंधित चित्रों को बनाया ।