टीकमगढ़. नो हजार रुपए मासिक वेतन पाने वाला समिति प्रबंधक डेढ़ करोड़ रुपए का आसामी निकला है। सागर लोकायुक्त की टीम के छापे में उसके पास पांच मकान, लग्जरी वाहन समेत बेनामी संपत्तियों के रेकॉर्ड मिले हैं। शुक्रवार सुबह से शाम तक चली कार्रवाई में आय की तुलना में 10 गुना अधिक संपत्ति पाई गई है। बल्देवगढ़ ब्लॉक के तालमऊ सहकारी समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्जकिया गया है।
समिति प्रबंधक के पांच मकान मिले हैं। यह उसने अपने, पत्नी व परिजनों के नाम पर लिए थे। इसके अलावा 3 बाइक, 1 ट्रैक्टर, 2 फोर व्हीलर, 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, 65 हजार रुपए नकद और जमीन की कुछ रजिस्ट्रियां मिली हैं। इन सभी की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रुपए बताई गई है।
बाताया जा रहा है कि लोकायुक्त टीम अल सुबह ही सहायक समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी के घर पहुंच गई थी। लोकायुक्त की जांच में करोड़ों रुपए की संपत्ति सहित दस्तावेज नगदी मिला है। जांच के बाद लोकायुक्त निरीक्षक ने बताया कि प्रमोद तिवारी 1995 में सहायक समिति प्रबंधक बना था उसको वेतन के रूप में अभीतक 10 लाख रुपए की आय हुई है। जबकि उसके पास अकूत संपत्ति जो करोड़ो रुपए मिली है।