टीकमगढ़

सीएम मोहन ने जब दोनों हाथों से घुमाई लाठी, देखने वाले भी रह गए दंग, Video

CM Mohan yadav swing stick : ‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होने टीकमगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक बार फिर अलगअंदाज में नजर आए। सीएम ने यहां एक बार फिर अपने हुनर का प्रदर्शन दिखाया, जिसकी जमकर तारीफें हो रही हैं।

टीकमगढ़Aug 10, 2024 / 03:35 pm

Faiz

CM Mohan yadav swing stick : ‘रक्षाबंधन और श्रावण उत्सव’ कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव टीकमगढ़ पहुंचे हैं। यहां से कुछ ही देर में वो प्रदेश की लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक पर किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे। हालांकि, कार्यक्रम में पहुंचते समय सीएम का एक बार फिर अलगअंदाज में नजर देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने एक बार फिर लाठी गुमाने का हुनर दिखाकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को हैरान कर दिया।
कार्यक्रम शुरु होने से पहले मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाठी घुमाते हुए अपना हुनर दिखाया। सीएम के इस हुनर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है। कास बात ये है कि जिस समय सीएम मोहन लाठी घुमाते दिख रहे हैं तो वहीं उनके सुरक्षाकर्मी और मौके पर मौजूद लोग खुद को बचाते नजर आ रहे हैं।

सीएम मोहन ने दिखाया जोहर

आपको बता दें कि ये कोई पहला मौके नहीं है, जब मुक्यमंत्री मोहन यादव ने लाठी घुमाकर या तलवारबाजी का हुनर दिखा कर सबको चौंका नहीं दिया हो। इससे पहले भी वह जबलपुर, उज्जैन सेत कई जगहों पर अपनी कलाबाजियों के जौहर दिखा चुके हैं।

Hindi News / Tikamgarh / सीएम मोहन ने जब दोनों हाथों से घुमाई लाठी, देखने वाले भी रह गए दंग, Video

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.