scriptसंभागीय पुरुष टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छतरपुर विजेता और टीकमगढ़ रही उपविजेता | Chhatarpur was the winner and Tikamgarh was the runner-up in the divisional men's table tennis competition | Patrika News
टीकमगढ़

संभागीय पुरुष टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छतरपुर विजेता और टीकमगढ़ रही उपविजेता

खिलाडियों को किया पुरस्कृत।

टीकमगढ़Oct 25, 2024 / 11:16 am

akhilesh lodhi

खिलाडियों को किया पुरस्कृत।

खिलाडियों को किया पुरस्कृत।

कॉलेज में संभागीय पुरुष टेबल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

टीकमगढ़. प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संभाग स्तरीय पुरुष टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महाविद्यालय जन भागीदारी अध्यक्ष प्रमोद खरे ने किया। उन्होंने खिलाडिय़ों को खेल भावना से खेलने की प्रेरणा दी। प्राचार्य डॉ. इंद्रजीत जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यार्थियों से लगातार खेल एवं जीवन के अन्य क्षेत्रों में प्रयास करते रहने को प्रेरित किया। इस खेल में छतरपुर विजेता और टीकमगढ़ उपविजेता रही।
डॉ अमर प्रकाश पांडे ने बताया कि गुरुवार को पहले मैच में पन्ना ने दमोह को 2.0 से हराया, अन्य मैच में टीकमगढ़ ने निवाड़ी को 2.0 से हराया। पहला सेमीफ ाइनल पन्ना व छतरपुर टीम के मध्य खेला गया। जिसमें छतरपुर की टीम ने पन्ना को 2.0 से हराया। दूसरे सेमीफ ाइनल मैच में टीकमगढ़ ने सागर को 2.0 से हराया। फ ाइनल मैच टीकमगढ़ और छतरपुर के बीच खेला गया। जिसमें संघर्ष पूर्ण मैच में छतरपुर ने टीकमगढ़ को 2.1 से हराकर ट्रॉफ ी पर कब्जा किया और टीकमगढ़ उपविजेता रही। पुरस्कार वितरण समारोह में महाविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष एलुमनी समिति राकेश टड़ईया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफ ल आयोजन में क्रीड़ा सचिव सौमित बनजी, क्रीड़ा अधिकारी अनिल झा, इरफ ान ख़ान, राहुल रैकवार, प्राध्यापक डॉ के सी जैन, डॉ ए बी खरे, डॉ नसीम खान, डॉ शशि प्रभा जैन रहे।

Hindi News / Tikamgarh / संभागीय पुरुष टेबल टेनिस प्रतियोगिता में छतरपुर विजेता और टीकमगढ़ रही उपविजेता

ट्रेंडिंग वीडियो