मंत्री जी खुद छांटी हरी मिर्च, ढूंढें टमाटर
रविवार की सुबह
केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार एक बार फिर से सब्जी मंडी में खुद सब्जियां तलाशते दिखाई दिए। सुबह से घूमने के बाद वह अपने किसी परिचित के साथ सब्जी मंडी पहुंचे और यहां पर ताजा हरी सब्जी तलाशी। रविवार को दिल्ली जाने के पूर्व उन्हें मंडी पहुंच कर अपनी पसंद की सब्जियां ली। मंत्री ने पहले तो पूरी मंडी का चक्कर लगाया और फिर देशी हरी धनियां, मिर्च के साथ ही हरे टमाटर तलाशते दिखे। इस दौरान उन्हें हरी धनिया तो नहीं मिली लेकिन एक दुकान से उन्हें खुद एक एक छांटकर एक पाव हरी मिर्च खरीदी। इस दौरान वो किसानों से देशी हरे टमाटर भी तलाशते दिखाई दिए।
सब्जी लेकर दिल्ली रवाना हुए मंत्री खटीक
केंद्रीय मंत्री
वीरेन्द्र कुमार खटीक ने कहा कि वह आज दिल्ली जा रहे है। दिल्ली में मिलने वाली मिर्च एक दम हरी और बहुत तीखी होती है। ऐसे में वह उसका उपयोग नहीं करते है। वह खुद के लिए कम तीखी हरी मिर्च लेकर गए। इसके साथ ही उन्होंने देखी खीरा भी तलाश किया। उनका कहना था कि जो मजा किसान की देशी सब्जी में आता है, वह दिल्ली की सब्जियों में नहीं मिलता है। विदित हो कि डॉ. कुमार टीकमगढ़ में होने पर कई बार सब्जी लेने खुद ही जाते है। इसके पूर्व वह एक बार अचार के लिए नींबू, मिर्च लेने भी गए थे।