मामले की जानकारी देते हुए बम्हौरीकलां थाना प्रभारी रश्मि जैन ने बताया कि 10 फरवरी को रतवास निवासी 25 वर्षीय कुंवर सेन ने थाने आकर शिकायत दर्ज कराई थी कि, अज्ञात कारणों से उसके पति 28 राजेंद्र सेन की मृत्यु हो गई है। शिकायत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर इसकी जांच शुरू की थी। वहीं, मृतक राजेंद्र का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम द्वारा कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला घोंटने के कारण श्वांस अवरोध होना बताया गया। इसके बाद पुलिस ने शक पर मृतक की पत्नी कुंवर से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या का राज उगल दिया।
यह भी पढ़ें- 3 महीने से घर से लापता थे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अब कंकाल मिलने से मचा हड़कंप
देवर ने की थी पति की हत्या
थाना प्रभारी रश्मि जैन ने बताया कि, 10 फरवरी की दोपहर 2 बजे मृतक राजेंद्र सेन अपनी मां रति सेन से एक हजार रुपए मांग रहा था। मां ने रुपए देने से मना किया तो वो विवाद करने लगा। इस पर मां ने अपने छोटे बेटे ग्यासी सेन को फोन कर इसकी सूचना दी। सूचना पर घर पहुंचे ग्यासी और राजेंद्र सेन के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि, ग्यासी ने गला घोंट कर राजेंद्र की हत्या कर दी।
इसलिए पत्नी ने दर्ज कराई झूठी शिकायत
ये पूरी घटना कुंवर के सामने होने के बाद भी उसने पुलिस को गुमराह करते हुए झूठी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि, मृतक की पत्नी कुंवर का अपने देवर ग्यासी से प्रेम चलता था। जिस कारण से कुंवर सेन द्वारा देवर ग्यासी सेन को पुलिस कार्रवाई से बचाने के लिए जानबूझकर झूठी शिकायत दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : गैस सिलेंडर से भरा ट्रक पलटा, लगातार हो रहे ब्लास्ट, ड्राइवर और क्लीनर जिंदा जले
दोनों आरोपियों को भेजा जेल
जांच के बाद पुलिस ने आरोपी ग्यासी सेन और कुंवर सेन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दोनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रश्मि जैन के साथ ही एसआइ ब्रजेंद्र सिंह घोषी, एएसआइ अवधराज सिंह, प्रधान आरक्षक अब्दुल मुईन, मुकेश कुशवाहा, शैलेंद्र सिंह परिहार, धर्मेन्द्र नायक, नरेन्द्र लोधी, आरक्षक दीपक मिश्रा, रोहित घोष, संगम नायक, नागेन्द्र यादव, तरुण गंधर्व, अभिनेश यादव, रजनी एवं रामसखी साथ रहे।