scriptबगैर पंजीयन के सडक़ों पर दौड़ रही ऑटो और ई-रिक्सा | Patrika News
टीकमगढ़

बगैर पंजीयन के सडक़ों पर दौड़ रही ऑटो और ई-रिक्सा

पुलिस लाइन में रखी गई ऑटो और ई-रिक्सा

टीकमगढ़Jan 13, 2025 / 11:54 am

akhilesh lodhi

पुलिस लाइन में रखी गई ऑटो और ई-रिक्सा

पुलिस लाइन में रखी गई ऑटो और ई-रिक्सा

यातायात प्रभारी ने पुलिस लाइन में बुलाकर जमा करवाए दस्तावेज और लगवाई रेडियम

टीकमगढ़. जिले की सडक़ों पर बगैर पंजीयन के ई-रिक्सा और ऑटो सडक़ों पर फर्राटा मार रहे है। यात्रियों से मनमाना किराया वसूला जा रहा है। जिसकी शिकायतें यातायात विभाग के पास पहुंच रही है। यातायात विभाग ने नगर की सडक़ों पर दौड़ रहे ई-रिक्सा और ऑटों को पुलिस लाइन में एकत्र किया है। दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेडियम लगाई गई है। परिवहन विभाग में पंजीयन नहीं होने वाले वाहनों के दस्तावेज जमा कर लिए है। इसके लिए यातायात विभाग ने परिवहन विभाग को पत्र भेजा है।
जानकारी के अनुसार परिवहन अधिकारी कार्यालय में नहीं बैठ रहे है। ई-रिक्सा और ऑटो शोरूम से उठाकर बगैर पंजीयन के सडक़ों पर दौड़ा रहे है। शहर में इनकी संख्या हजारों में पहुंच गई है। उनके द्वारा जगह से अधिक यात्रियों को बैठकर मनमान किराया वसूला जा रहा है। इससे आए दिन दुर्घटनाओं घटित हो रही है। उनकी शिकायतें पुलिस थानों में पहुंच रही है। वाहन चेकिंग में भी सबसे अधिक वाहन बगैर पंजीयन के मिलेे है।
यह बनी स्थिति
ई-रिक्सा और ऑटो चालक शोरूम से नया वाहन खरीद रहे है। उनका पंजीयन कराने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। लेकि न वहां पर आरटीओ महीनों नहीं बैठ रहे है। इस कारण से चालक बगैर पंजीयन के सडक़ों पर ऑटो और ई-रिक्सा दौड़ा रहे है। वहीं यातायात ने बताया कि परिवहन विभाग में जब तक वाहन चालकों के मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो जाते तब तक पंजीयन नहीं होगा।
पुलिस लाइन में एकत्र कर ली ऑटो और ई-रिक्सा
बताया गया कि शहर में संचालित ऑटो और ई-रिक्सों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बगैर पंजीयन के वाहनों को पुलिस लाइन में रखवा लिया है। जिन वाहन के पंजीयन नहीं थे, उनके दस्तावेजों को मांगकर जमा करवा लिए और परिवहन के कर्मचारियों को बुलाकर सौंपे गए है। इसके साथ ही वाहनों के वोनट पर रेडियम लगाई जा रही है।
इनका कहना
शहर में बगैर पंजीयन के ई-रिक्सा और ऑटो संचालित हो रहे है। उनका चालान करते है तो उन्हें नुकसान अधिक होगा। उन्हें पुलिस लाइन में बुलाकर दस्तावेजों को जाम करवा लिया है। परिवहन के कर्मचारी को बुलाकर दस्तावेज सौंप दिए है।
कैलाश कुमार पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / बगैर पंजीयन के सडक़ों पर दौड़ रही ऑटो और ई-रिक्सा

ट्रेंडिंग वीडियो