ई-रिक्सा और ऑटो चालक शोरूम से नया वाहन खरीद रहे है। उनका पंजीयन कराने के लिए आरटीओ कार्यालय के चक्कर लगा रहे है। लेकि न वहां पर आरटीओ महीनों नहीं बैठ रहे है। इस कारण से चालक बगैर पंजीयन के सडक़ों पर ऑटो और ई-रिक्सा दौड़ा रहे है। वहीं यातायात ने बताया कि परिवहन विभाग में जब तक वाहन चालकों के मोबाइल नंबर लिंक नहीं हो जाते तब तक पंजीयन नहीं होगा।
बताया गया कि शहर में संचालित ऑटो और ई-रिक्सों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान बगैर पंजीयन के वाहनों को पुलिस लाइन में रखवा लिया है। जिन वाहन के पंजीयन नहीं थे, उनके दस्तावेजों को मांगकर जमा करवा लिए और परिवहन के कर्मचारियों को बुलाकर सौंपे गए है। इसके साथ ही वाहनों के वोनट पर रेडियम लगाई जा रही है।
शहर में बगैर पंजीयन के ई-रिक्सा और ऑटो संचालित हो रहे है। उनका चालान करते है तो उन्हें नुकसान अधिक होगा। उन्हें पुलिस लाइन में बुलाकर दस्तावेजों को जाम करवा लिया है। परिवहन के कर्मचारी को बुलाकर दस्तावेज सौंप दिए है।
कैलाश कुमार पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।