scriptमहिला ने लगवाए पोस्टर, लिखा- मेरा शारीरिक शोषण किया गया | Alleging physical abuse woman put up posters in market | Patrika News
टीकमगढ़

महिला ने लगवाए पोस्टर, लिखा- मेरा शारीरिक शोषण किया गया

दीवारों पर लगे पोस्टर बने चर्चा का विषय, महिला के साथ ही पलेरा थाना प्रभारी व अन्य लोगों की भी तस्वीर..

टीकमगढ़Jun 02, 2022 / 07:25 pm

Shailendra Sharma

tikamgarh.jpg

टीकमगढ़. पुलिस की मनमानी से निराश एक महिला ने अपने साथ हुई कथित ज्यादती के आरोप के पोस्टर पलेरा बाजार की दीवारों पर लगवा दिए। जो नगर में चर्चा का विषय बने हुए हैं। पोस्टर में महिला ने खुद का फोटो भी लगाया है और वहीं के एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का आरोप लगाया है। युवक को खुद का पति बताते हुए थाना प्रभारी पलेरा और कस्बे के सात अन्य लोगों की तस्वीर भी लगाई है, पोस्टर में उन्हें युवक का सहयोगी बताया गया है।

 

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
इस तरह के पोस्टर बुधवार को लोगों ने पलेरा बाजार के कई घर की दीवारों पर देखा तो हैरान रह गए। महिला का कहना है कि उसने थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। उसने आरोप लगाया कि एक युवक ने उसे पत्नी की तरह रख शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण किया पर अब धोखा दे रहा है और शादी से इंकार कर रहा है। पलेरा थाना प्रभारी और कस्बे के सात लोग उसका सहयोग कर रहे हैं। इसमें रईस, रमी, मुन्ना, सुरेश, डिम्पी, विक्की और हाकिम सिंह के नाम का जि? करते हुए उनकी फोटो भी लगाई है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़ें

3 घंटे में मिटीं 3 साल की दूरियां, घर लौटीं परिवार की ‘खुशियां’



 

tikamgarh_2.jpg

पुलिस का दावा मामला लेन-देन का
पलेरा पुलिस इस विवाद को लेन-देन का मामला बता रही है। पलेरा थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले महिला की ओर से शिकायत आई थी। लेकिन उच्चस्तर के निर्देश पर हुई जांच में लेन-देन की बात सामने आई और दोनों पक्षों ने सुलह कर ली थी। पोस्टर महिला द्वारा क्यों लगवाए गए इसका नहीं पता है, पर जांच की जा रही है।

Hindi News / Tikamgarh / महिला ने लगवाए पोस्टर, लिखा- मेरा शारीरिक शोषण किया गया

ट्रेंडिंग वीडियो