शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप
इस तरह के पोस्टर बुधवार को लोगों ने पलेरा बाजार के कई घर की दीवारों पर देखा तो हैरान रह गए। महिला का कहना है कि उसने थाने में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, इसलिए यह कदम उठाना पड़ा। उसने आरोप लगाया कि एक युवक ने उसे पत्नी की तरह रख शादी का झांसा दिया और उसका शारीरिक शोषण किया पर अब धोखा दे रहा है और शादी से इंकार कर रहा है। पलेरा थाना प्रभारी और कस्बे के सात लोग उसका सहयोग कर रहे हैं। इसमें रईस, रमी, मुन्ना, सुरेश, डिम्पी, विक्की और हाकिम सिंह के नाम का जि? करते हुए उनकी फोटो भी लगाई है। यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। हालांकि अभी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
3 घंटे में मिटीं 3 साल की दूरियां, घर लौटीं परिवार की ‘खुशियां’
पुलिस का दावा मामला लेन-देन का
पलेरा पुलिस इस विवाद को लेन-देन का मामला बता रही है। पलेरा थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने स्वीकार किया कि कुछ दिन पहले महिला की ओर से शिकायत आई थी। लेकिन उच्चस्तर के निर्देश पर हुई जांच में लेन-देन की बात सामने आई और दोनों पक्षों ने सुलह कर ली थी। पोस्टर महिला द्वारा क्यों लगवाए गए इसका नहीं पता है, पर जांच की जा रही है।