नियमों में किये गए बदलाव
बीबीसी ने एईएलटीसी के हवाले से लिखा है, “समय आ गया है कि निर्णायक सेट में एक तय अंक के साथ टाई ब्रेक प्रणाली का उपयोग किया जाए।”जो टीम या खिलाड़ी दो अंकों के अंतर को बनाए रखते हुए पहले सात अंकों तक पहुंचेगा वो विजेता होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाता है तो मैच 12-12 के तय टाई ब्रेक पर रोक दिया जाएगा इसके बाद जो खिलाड़ी एडवांटेज यानि एक अंक की बढ़त ले लेगा वह खिलाड़ी विजेता होगा।
20 चैम्पियनशिप मैचों को देखकर लिया गया फैसला
एईएलटीसी के चेयरमैन फिलिप ब्रूक ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि फाइनल सेट काफी देर तक चले ऐसा बहुत कम होता है। हम मानते हैं कि 12-12 का टाई ब्रेक एक संतुलन प्रदान करेगा और दोनों खिलाड़ियों को मौका देगा कि जो एडवांटेज ले सकेगा वो मैच का विजेता होगा। इससे मैच एक निश्चित समय में खत्म हो जाएगा।”संघ ने कहा कि उसने यह फैसला बीते 20 चैम्पियनशिप मैचों को देखकर लिया है।