scriptछत्तीसगढ़ के शशांक पर पंजाब किंग्स ने फिर जताया भरोसा, 5.5 करोड़ रुपए में किया रिटेन | Punjab Kings again expressed confidence in Shashank of Chhattisgarh | Patrika News
रायपुर

छत्तीसगढ़ के शशांक पर पंजाब किंग्स ने फिर जताया भरोसा, 5.5 करोड़ रुपए में किया रिटेन

PBKS Retention List IPL 2025: छत्तीसगढ़ के आल राउंडर क्रिकेटर शशांक सिंह एक बार फिर पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। इस बार 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है..

रायपुरNov 05, 2024 / 05:06 pm

चंदू निर्मलकर

IPL Match, IPL Match Live, chhattisgarh news, Chhattisgarh,
PBKS Retention List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में छत्तीसगढ़ के आल राउंडर क्रिकेटर शशांक सिंह एक बार फिर पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने 5.5 करोड़ रुपए में रिटेन किया है। यह अब तक छत्तीसगढ़ के किसी खिलाड़ी को मिलने वाली सबसे बड़ी कीमत है। जबकि आईपीएल 2024 में पंजाब ने शंशाक को अन कैप खिलाड़ी के रूप मात्र 20 लाख की कीमत में खरीदा था। शंशाक ने आईपीएल 2024 में पंजाब को कई मैच जीतने में अहम भूमिका निभाई थी। टीम में एक फिशनर के उभरे थे। वर्तमान में शंशाक सिंह छत्तीसगढ़ रणजी टीम के सदस्य है।

PBKS Retention List IPL 2025: 5वीं बार उतरेंगे आईपीएल खेलने

आईपीएल-2025 के लिए पंजाब किंग्स द्वारा रिटेन किए जाने के बाद शशांक सिंह ने खुशी जताते हुए कहा कि वे 5वीं बार आईपीएल में खेलने उतरेंगे। वे अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं, जिससे वे टीम के भरोसे में खरा उतर सकें। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे दिल्ली, राजस्थान और हैदराबाद की ओर से खेल चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे पंजाब की जीत दिलाने में अपनी पूरी भूमिका निभाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें

CCPL Final 2024: IPL में धमाल मचाने वाले शशांक क्या जीत पाएंगे ट्रॉफी, रायपुर रायनोज से होगी खिताबी भिड़ंत

आईपीएल 2024 में बनाए थे 354 रन

पिछले सत्र में पंजाब किंग्स के लिए शशांक ने ‘फिनिशर’ के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 14 मैच में 164.65 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बनाए थे और टीम के शीर्ष रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। शशांक ने 2 अर्धशतक जड़े और 68 रन का सर्वाधिक सकोरे रहा। उन्होंने 14 मैचों में अपनी पारी के दौरान 28 चौके और 21 छक्के जड़े।

Hindi News / Raipur / छत्तीसगढ़ के शशांक पर पंजाब किंग्स ने फिर जताया भरोसा, 5.5 करोड़ रुपए में किया रिटेन

ट्रेंडिंग वीडियो