scriptरोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पेरिस मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची | Rohan Bopanna and Matthew Ebden progressed to the men’s doubles quarterfinals at the Paris Masters | Patrika News
खेल

रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पेरिस मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची

पेरिस मास्टर्स के अंतिम-16 में तीसरी वरीयता प्राप्त भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने गैर वरीय जर्मनी-ब्राजील की ज्वेरेव और मेलो की जोड़ी को 6-4, 7-6(5) से हराया। 

नई दिल्लीOct 30, 2024 / 03:25 pm

satyabrat tripathi

Paris Masters: रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पेरिस मास्टर्स के पुरुष युगल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। बोपन्ना ने अपने ऑस्ट्रेलिया जोड़ीदार संग अंतिम-16 में अलेक्जेंडर ज्वेरेव और मार्सेलो मेलो पर सीधे सेटों में जीत हासिल की।
तीसरी वरीयता प्राप्त भारत और ऑस्ट्रेलिया की जोड़ी ने गैर वरीय जर्मनी-ब्राजील की ज्वेरेव और मेलो की जोड़ी को 6-4, 7-6(5) से हराया। बोपन्ना और एब्डेन ने सत्र के अंत में होने वाले एटीपी फाइनल्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जो टूर्नामेंट में की चौथी भारतीय उपस्थिति है।
पढ़े: निकोलस जैरी पर जीत के साथ पेरिस मास्टर्स के तीसरे दौर में पहुंचे अल्काराज 

इटली के तुरिन में 10-17 नवंबर तक होने वाले एटीपी फाइनल्स में वैश्विक स्तर पर केवल शीर्ष 8 युगल टीमें हिस्सा लेंगी। रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ने अपने सीजन की शुरुआत ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताब जीतने के साथ की थी। इसके साथ भारतीय खिलाड़ी 43 साल, 331 दिन की उम्र में विश्व नंबर 1 बनने वाले सबसे उम्रदराज व्यक्ति बन गए थे। हालाकि इसके बाद उन्होंने अपने मियामी ओपन खिताब भी हासिल किया।
इसके बाद वे एडिलेड में फाइनल और फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में भी पहुंचे। पिछले साल एटीपी फाइनल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में बोपन्ना और एबडेन की जोड़ी मार्सेल ग्रेनोलर्स और होरासियो ज़ेबालोस से हार गई थी। 

Hindi News / Sports / रोहन बोपन्ना और मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी पेरिस मास्टर्स के क्वार्टरफाइनल में पहुंची

ट्रेंडिंग वीडियो