scriptUS Open 2024: बालाजी और भांबरी अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में | Patrika News
Tennis News

US Open 2024: बालाजी और भांबरी अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में

इंडो-अर्जेंटीना की जोड़ी ने पहला सेट 5-7 से हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-1 से जीतकर अपना दबाव बनाया और इसके बाद तीसरा सेट 12-10 से अपने नाम कर लिया। दो घंटे 36 मिनट चले मुकाबले इंडो-अर्जेंटीना की जोड़ी ने मुकाबला जीत लिया।

नई दिल्लीAug 29, 2024 / 06:47 pm

Siddharth Rai

US Open 2024: भारतीय टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी और यूकी भांबरी ने यूएस ओपन 2024 में युगल मुकाबलों में अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ जीत दर्ज करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है। श्रीराम बालाजी और गुइडो आंद्रेओजी की जोड़ी ने बुधवार को खेले गये तीन सेटों के रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड के मार्कस डेनियल और मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला की जोड़ी को हराकर पुरुष युगल के अगले दौर में प्रवेश किया।
इंडो-अर्जेंटीना की जोड़ी ने पहला सेट 5-7 से हारने के बाद वापसी करते हुए दूसरे सेट को 6-1 से जीतकर अपना दबाव बनाया और इसके बाद तीसरा सेट 12-10 से अपने नाम कर लिया। दो घंटे 36 मिनट चले मुकाबले इंडो-अर्जेंटीना की जोड़ी ने मुकाबला जीत लिया।
इस बीच भारत के युकी भांबरी और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार अल्बानो ओलिवेटी ने सीधे सेटों में अपना पहला मैच जीतकर आसान जीत हासिल की। इस जोड़ी ने पैट्रिक ट्रहाक और रयान सेगरमैन की अमेरिकी वाइल्डकार्ड जोड़ी को 77 मिनट तक चले मुकाबले में 6-3, 6-4 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
अनुभवी भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एवं उनके जोड़ीदार ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन का शुरुआती मुकाबला गुरुवार को डच जोड़ी रॉबिन हासे और सैंडर एरेन्ड्स से होगा। इसके अलावा बोपन्ना इंडोनेशिया के एल्डिला सुत्जियादी के साथ मिश्रित युगल में प्रतिस्पर्धा करेंगे।

Hindi News / Sports / Tennis News / US Open 2024: बालाजी और भांबरी अपने जोड़ीदारों के साथ दूसरे दौर में

ट्रेंडिंग वीडियो