scriptAustralian Open 2025: नोवाक जोकोविच को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना, सिनर और स्विटेक अगले दौर में | Novak Djokovic, jannik sinner and iga swiatek reach 2nd round in Australian open 2025 | Patrika News
खेल

Australian Open 2025: नोवाक जोकोविच को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना, सिनर और स्विटेक अगले दौर में

Australian Open 2025: सर्बिया के 37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी को पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में खेल रहे 19 वर्षीय निशेश बसावरेड्डी से कड़ी चुनौती मिली।

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 09:25 pm

satyabrat tripathi

Australian Open 2025: दुनिया के 7वें नंबर पर काबिज पुरुष एकल खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को सोमवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के पहले दौर को जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करना पड़ा। सर्बिया के 37 वर्षीय दिग्गज खिलाड़ी को पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता में खेल रहे 19 वर्षीय निशेश बसावरेड्डी से कड़ी चुनौती मिली।

संबंधित खबरें

24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता जोकोविच की खराब शुरुआत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्हें पहले सेट में अमरीकी खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा। हालाकि रिकॉर्ड 10 बार के चैंपियन ने अमेरिकी वाइल्ड कार्ड धारी निशेश बसावरेड्डी को 4-6, 6-3, 6-4, 6-2 से हराकर लगातार 18वें साल मेलबर्न में दूसरे दौर में जगह बनाई।
यह भी पढ़ें

IPL 2025: आईपीएल 2025 शुरू भी नहीं हुआ और श्रेयस अय्यर ने रच दिया इतिहास, बन गए भारत के पहले ऐसे IPL कप्तान

इस जीत के बाद नोवाक जोकोविच ने एंडी मरे के बारे में कहा, ‘‘निश्चित तौर पर उसे अपने कॉर्नर पर बैठा देखकर मैं बेहद रोमांचित था। यह थोड़ा अजीब अनुभव भी था, क्योंकि हम पिछले 20 सालों से एक-दूसरे के खिलाफ खेलते रहे हैं। अब मेरे साथ उसका होना शानदार है। मैच के दौरान उसने मुझे कुछ अच्छी सलाह दी। यह वाकई अच्छा है कि हमें कुछ फीडबैक का आदान-प्रदान करने और अपने कोचों से यह बताने का मौका मिला कि वे क्या देखते हैं। मरे के साथ यह एक शानदार अनुभव रहा है, उम्मीद है कि हम यहीं नहीं रुकेंगे।”
सातवें वरीयता प्राप्त नोवाक जोकोविच अब रिकॉर्ड 25वें ग्रैंड स्लैम खिताब और कुल मिलाकर 100वें खिताब के लिए अपना अभियान जारी रखेंगे। उनका मुकाबला क्वालीफायर जाइमे फारिया से होगा, जिन्होंने पहले पावेल कोटोव को 6-1, 6-1, 7-5 से हराया था।
टूर्नामेंट से पहले डोपिंग को लेकर सुर्खियों में रहे जेनिक सिनर और महिला वर्ग में नंबर-2 खिलाड़ी इगा स्वियातेक ने जीत के साथ आगाज किया। इटली के जेनिक सिनर ने चिली के निकोलस जैरी को पहले दौर में 7-6, 7-6, 6-1 से हराया। सिनर की यह टूर पर और ग्रैंडस्लैम में हार्डकोर्ट पर लगातार 15वीं जीत है। वहीं महिला वर्ग में पोलैंड की इगा स्विटेक ने कैटरीना सिनियाकोवा को 6- 3, 6 -4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

Hindi News / Sports / Australian Open 2025: नोवाक जोकोविच को जीत के लिए बहाना पड़ा पसीना, सिनर और स्विटेक अगले दौर में

ट्रेंडिंग वीडियो