scriptAustralian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हारे सुमित नागल, टॉमस माचैक ने लगातार सेट में हराया | australian open 2025 sumit-nagal-suffers-early-exit-after-losing-to-tomas-machac in first round | Patrika News
खेल

Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हारे सुमित नागल, टॉमस माचैक ने लगातार सेट में हराया

Australia Open 2025: पिछले साल भारतीय खिलाड़ी क्वालीफाइंग राउंड के जरिए मुख्य ड्रॉ में पहुंचे और पहले राउंड में कजाकिस्तान के विश्व नंबर 27 अलेक्जेंडर बुब्लिक को हराया था।

नई दिल्लीJan 12, 2025 / 06:37 pm

Vivek Kumar Singh

Sumit Nagal
Australia Open 2025: भारत के सुमित नागल रविवार को मेलबर्न पार्क में मेंस सिंगल्स इवेंट के पहले राउंड में चेक गणराज्य के टॉमस माचैक से लगातार सेटों में हारकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन से बाहर हो गए। एटीपी सिंगल्स रैंकिंग में 91वें स्थान पर काबिज सुमित नागल दो घंटे पांच मिनट तक चले मुकाबले में दुनिया के 25वें नंबर के खिलाड़ी मचैक से 6-3, 6-1, 7-5 से हार गए। 27 वर्षीय यह खिलाड़ी सिंगल्स ड्रॉ में प्रतिस्पर्धा करने वाले एकमात्र भारतीय थे। नागल ने अच्छी शुरुआत की और अपने पहले तीन सर्विस गेम में केवल दो अंक गंवाए। हालांकि, माचैक ने सातवें गेम में उनकी सर्विस तोड़कर 4-3 की बढ़त बना ली और पहले सेट को शानदार फिनिश के साथ समाप्त किया।
दूसरे सेट में, नागल के पास सर्विस तोड़ने का शुरुआती मौका था, लेकिन मचैक ने शुरुआती गेम में ब्रेकपॉइंट बचा लिया। जैसे-जैसे सेट आगे बढ़ा, नागल का प्रदर्शन गिरता गया और वह अपने अगले दो सर्विस गेम 40-0 और 40-15 पर हार गए। हालांकि उन्होंने पांचवें और सातवें गेम में माचैक की सर्विस को चुनौती दी, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके। नागल ने तीसरे सेट में दमदार शुरुआत की, दूसरे गेम में माचैक की सर्विस तोड़कर 3-0 की बढ़त हासिल की। ​​हालांकि, माचैक ने सातवें और नौवें गेम में नागल की सर्विस तोड़कर मैच को सीधे सेटों में अपने नाम कर लिया।

पिछले साल रचा था इतिहास

पिछले साल, नागल क्वालीफाइंग राउंड के जरिए मुख्य ड्रॉ में पहुंचे और पहले राउंड में कजाकिस्तान के विश्व नंबर 27 अलेक्जेंडर बुब्लिक को चौंका दिया। 1989 में रमेश कृष्णन के बाद ग्रैंड स्लैम में किसी वरीय खिलाड़ी को हराने वाले वे पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। वे दूसरे राउंड में चीन के जुंचेंग शांग से हारकर बाहर हो गए।
डबल्स में, मंगलवार से शुरू होने वाले मैचों के साथ भारतीय दिलचस्पी बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ 2024 ग्रैंड स्लैम चैंपियन रोहन बोपन्ना इस साल कोलंबिया के निकोलस बैरिएंटोस के साथ जोड़ी बनाएंगे। अन्य भारतीय खिलाड़ियों में युकी भांबरी फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी के साथ, एन श्रीराम बालाजी मैक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वरेला के साथ और रित्विक बोलिपल्ली यूएसए के रयान सेगरमैन के साथ शामिल हैं। इस साल कोई भी भारतीय महिला ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है।

Hindi News / Sports / Australian Open 2025: ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही दौर में हारे सुमित नागल, टॉमस माचैक ने लगातार सेट में हराया

ट्रेंडिंग वीडियो