scriptIndia Open: शादी के बाद पीवी सिंधु की जीत से शुरुआत, त्रिशा-गायत्री शुरुआती मुकाबले में बाहर | India Open: PV Sindhu advanced to the second round but Treesa-Gayatri ousted in early action | Patrika News
अन्य खेल

India Open: शादी के बाद पीवी सिंधु की जीत से शुरुआत, त्रिशा-गायत्री शुरुआती मुकाबले में बाहर

India Open: पीवी सिंधु ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महिला एकल राउंड ऑफ 32 में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 22-20 से हराया।

नई दिल्लीJan 14, 2025 / 07:12 pm

satyabrat tripathi

PV Sindhu

India Open: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु ने शादी के बाद अपने पहले इवेंट में जीत के साथ शुरुआत करते हुए BWF इंडिया ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। भारत के लिए यह मिला-जुला दिन रहा, जबकि 5वीं वरीयता प्राप्त त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी मंगलवार को सुपर 750 इवेंट से बाहर हो गई।

संबंधित खबरें

फॉर्म और रैंकिंग में हाल की गिरावट को दूर करके शीर्ष 10 में वापस आने की उम्मीद कर रही हैं पीवी सिंधु ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में महिला एकल राउंड ऑफ 32 में चीनी ताइपे की सुंग शुओ युन को 51 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 22-20 से हराया।
राष्ट्रमंडल खेलों की कांस्य पदक विजेता त्रिशा और गायत्री को अरिसा इगाराशी और अयाको सकुरामोटो की गैरवरीय जापानी जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 21-23, 19-21 से हराकर चौंका दिया।

यह भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, जसप्रीत बुमराह ने दूसरी बार जीता यह अवार्ड

पूर्व विश्व नंबर-1 श्रीकांत किदांबी, जिन्हें कुछ खिलाड़ियों के हटने के बाद मुख्य ड्रॉ में देर से प्रवेश मिला था, अपने मैच के लिए नहीं आए और चीन के विश्व नंबर 21 हांग यांग वेंग वॉकओवर के साथ राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए। साथी भारतीय किरण जॉर्ज ने जापान के युशी तनाका पर तीन गेम की कड़ी जीत के साथ दूसरे दौर में पहुंच गए, जो बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में 25वें स्थान पर हैं। विश्व नंबर 38 किरण ने 71 मिनट तक चले मुकाबले में पुरुष एकल राउंड ऑफ 32 मैच 21-19, 14-21, 27-25 से जीता।
ध्रुव कपिला और तनिषा क्रैस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी भी राउंड ऑफ 16 में पहुंच गई। उन्होंने चीनी ताइपे के चेंग कुआन चेन और यिन-हुई ह्सू की जोड़ी को तीन गेम में हराया। पहला गेम हारने के बाद वापसी करते हुए कोर्ट-1 पर 51 मिनट में 6-21, 21-10, 21-17 से जीत दर्ज की।
महिला एकल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन अगले दौर में पहुंचने वाली शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल थीं। उन्होंने दो पूर्व विश्व चैंपियनों के बीच 36 मिनट तक चले मुकाबले में जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-13, 21-15 से हराया।

Hindi News / Sports / Other Sports / India Open: शादी के बाद पीवी सिंधु की जीत से शुरुआत, त्रिशा-गायत्री शुरुआती मुकाबले में बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो