scriptAustralia Open 2025: स्वियाटेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की | Australia Open 2025: Swiatek starts campaign with victory in Australian Open tennis | Patrika News
Tennis News

Australia Open 2025: स्वियाटेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की

अगले दौर में स्वियाटेक का मुकाबला स्लोवाकिया की रेबेका स्रामकोवा के साथ होगा। मैच के बाद स्वियाटेक ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे यहां हर स्टेडियम में खेलना पसंद है। जॉन कैन में मैंने कई बेहतरीन मैच खेले है।”

नई दिल्लीJan 13, 2025 / 06:37 pm

Siddharth Rai

Cincinnati Open 2024
विश्व की दूसरे नंबर की टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने सोमवार को पहले दौर के मैच में चेक गणराज्य की खिलाड़ी कैटरीना सिनियाकोवा को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन में विजयी अभियान की शुरुआत की।
आज यहां चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्वियाटेक ने 81 मिनट तक चले मुकाबले में कैटरीना सिनियाकोवा को सीधे सटों में 6-3, 6-4 से हराया।
अगले दौर में स्वियाटेक का मुकाबला स्लोवाकिया की रेबेका स्रामकोवा के साथ होगा। मैच के बाद स्वियाटेक ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे यहां हर स्टेडियम में खेलना पसंद है। जॉन कैन में मैंने कई बेहतरीन मैच खेले है।”
दूसरी वरीयता प्राप्त स्वियाटेक पहले सेट में 4-2 और 40-0 से आगे चल रही थी, लेकिन सिनियाकोवा ने बेहतरीन वापसी की। हालांकि इसके बाद स्वियाटेक ने आक्रामक तरीके से वापसी की, सिनियाकोवा की सर्विस फिर से तोड़ दी तथा 38 मिनट में सेट अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट के शुरू में सिनियाकोवा स्वियाटेक 2-0 से आगे थीं, लेकिन फिर से नौ बार की डबल्स ग्रैंड स्लैम चैंपियन सर्विस पर वापसी करने में सफल रहीं।
एक और ब्रेक ने स्वियाटेक को एक बार फिर बढ़त दिलाई और इस बार, उसने मैच को 81 मिनट में समाप्त कर दिया। दूसरे राउंड में उनका सामना 49वीं रैंक वाली स्लोवाकियाई रेबेका स्रामकोवा से होगा।

Hindi News / Sports / Tennis News / Australia Open 2025: स्वियाटेक ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में जीत के साथ अभियान की शुरुआत की

ट्रेंडिंग वीडियो