scriptबीमारी की वजह से जेनिक सिनर पेरिस मास्टर्स 2024 से हटे  | Top-ranked Jannik Sinner withdraws citing a virus Paris Masters 2024 | Patrika News
Tennis News

बीमारी की वजह से जेनिक सिनर पेरिस मास्टर्स 2024 से हटे 

साल 2024 की समाप्ति विश्व नंबर-1 के तौर पर समाप्त करने जा रहे रहे जेनिक सिनर को लेकर
पेरिस मास्टर्स के आयोजकों ने कहा है कि वह बीमारी की वजह से इस सप्ताह खेलने में सक्षम नहीं है। 

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 07:31 pm

satyabrat tripathi

Paris Masters 2024: शीर्ष वरीयता प्राप्त जेनिक सिनर ने बीमारी का हवाला देते हुए पेरिस मास्टर्स से अपना नाम वापस ले लिया है। साल 2024 की समाप्ति विश्व नंबर-1 के तौर पर समाप्त करने जा रहे इटैलियन खिलाड़ी को लेकर आयोजकों ने बयान जारी करते हुए कहा है कि वह इस सप्ताह खेलने में सक्षम नहीं है। 
जेनिक सिनर ने कहा, “मैं यहां तैयारी के लिए बहुत जल्दी आ गया था, फिर बीमार पड़ गया। मुझे इस समय वायरस है, जो अगले दो-तीन दिनों में खत्म हो जाएगा, इसलिए शारीरिक रूप से मैं प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार नहीं हूं।” सात बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच के बाद सिनर साल के अंतिम मास्टर्स 1000 इवेंट से हटने वाले दूसरे हाई-प्रोफाइल खिलाड़ी हैं।
यह भी पढ़े: रणजी ट्रॉफी में इस भारतीय ने डॉन ब्रैडमैन का तोड़ा था रिकॉर्ड, अब कर दिया ये कारनामा

सिनर ने इस महीने की शुरुआत में जोकोविच को सीधे सेटों में हराकर शंघाई मास्टर्स जीता था। इस जीत के साथ ही इटैलियन खिलाड़ी को सीजन का टूर-लीडिंग 7वां खिताब हासिल किया था।
2016 में एंडी मरे के नौ खिताब जीतने के बाद सिनर एक सीजन में छह से अधिक खिताब जीतने वाले पहले व्यक्ति बन गए। सिनर को यह जीत बीजिंग में चाइना ओपन के फाइनल में कार्लोस अलकाराज़ से हारने के बाद और डोपिंग के चल रहे मामले के बीच मिली है। 

Hindi News / Sports / Tennis News / बीमारी की वजह से जेनिक सिनर पेरिस मास्टर्स 2024 से हटे 

ट्रेंडिंग वीडियो