scriptDoping in Tennis: टेनिस पर डोपिंग का साया, इस साल मैक्स परसेल समेत तीन खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव | max purcell dope test positive after tennis players jannik sinner and iga swiatek in 2024 | Patrika News
Tennis News

Doping in Tennis: टेनिस पर डोपिंग का साया, इस साल मैक्स परसेल समेत तीन खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव

Doping in Tennis: टेनिस पर डोपिंग का साया मंडरा रहा है। शीर्ष वरीय खिलाड़ी इटली के जेनिक सिनर और पोलैंड की महिला एकल खिलाड़ी इगा स्विटेक के बाद इस साल युगल खिलाड़ी मैक्स परसेल का डोप टेस्‍ट पॉजिटिव पाया गया है।

नई दिल्लीDec 25, 2024 / 08:35 am

lokesh verma

Doping in Tennis
Doping in Tennis: साल 2024 में टेनिस के एक और स्‍टार खिलाड़ी पर डोपिंग के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप लगे हैं। ऑस्ट्रेलिया के पुरुष युगल खिलाड़ी मैक्स परसेल ने नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार की है, जिसके बाद उन्हें अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। इससे पहले साल की शुरुआत में विश्व नंबर एक पुरुष एकल खिलाड़ी जेनिक सिनर और दूसरे नंबर की महिला एकल खिलाड़ी इगा स्विटेक भी नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे। बीते कुछ सालों में टेनिस में डोपिंग के कई मामले सामने आए हैं। जिनमें खिलाड़ी गलती से प्रतिबंधित दवाओं के सेवन को इसका कारण बताते हैं।

अनजाने में ली प्रतिबंधित दवा

दो बार के ग्रैंड स्लेम पुरुष युगल चैंपियन परसेल ने स्वीकारा कि उन्होंने विश्व डोपिंग एजेंसी के नियम तोड़े हैं। 26 वर्षीय खिलाड़ी ने बताया कि उन्होंने अनजाने में 100 मिलीलीटर से अधिक मात्रा में विटामिन का सेवन किया था, जो कि वाडा द्वारा तय सीमा से ज्यादा थी। परसेल ने पिछले सप्ताह अपनी मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद अंतरराष्ट्रीय टेनिस एजेंसी को सूचित कर दिया था। परसेल को एंटी-डोपिंग नियमों के उल्लंघन की बात स्वीकार करने के बाद अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।

12 दिसंबर से प्रभावी होगा निलंबन

परसेल ने कहा कि यह खबर मेरे लिए परेशान करने वाली थी। मैंने आईटीआईए को इस मामले के बारे में खुद ही सूचित कर दिया था। मैं इस पूरे मामले में पारदर्शिता बरत रहा हूं। गौरतलब है कि डोप पॉजिटिव पाए जाने के बाद परसेल को किसी भी टेनिस टूर्नामेंट में खेलने, कोचिंग देने या उसमें भाग लेने के लिए अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। आईटीआईए ने परसेल के प्रतिबंध की अवधि के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी, लेकिन यह 12 दिसंबर से प्रभावी है। परसेल ऑस्ट्रेलियनल ओपन से भी बाहर हो सकते हैं, जो कि 12 जनवरी से शुरू होने जा रहा है।

सिनर और स्विटेक पर भी लगा था प्रतिबंध

इस साल शीर्ष वरीय खिलाड़ी इटली के सिनर और पोलैंड की महिला एकल खिलाड़ी स्विटेक पर भी डोपिंग नियमों के उल्लंघन के लिए प्रतिबंध लगाया गया था। सिनर इस साल मार्च में दो बार डोप टेस्ट में फेल हुए थे। हालांकि उन्होंने जानबूझकर प्रतिबंधित दवाओं के सेवन से इनकार किया था। उन्होंने इसके लिए कोर्ट ऑफ ऑर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स में अपील भी की है। वहीं स्विटेक ने अगस्त में प्रतिबंधित दवा के सेवन की दोषी पाए जाने के बाद एक महीने का निलंबन स्वीकार कर लिया था।

Hindi News / Sports / Tennis News / Doping in Tennis: टेनिस पर डोपिंग का साया, इस साल मैक्स परसेल समेत तीन खिलाड़ी पाए गए पॉजिटिव

ट्रेंडिंग वीडियो