scriptसुमित नागल लगातार 5वां ग्रैंड स्लेम खेलेंगे, ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिला सीधा प्रवेश | Sumit Nagal gets direct entry into Australian Open and will play fifth Grand Slam in a row | Patrika News
खेल

सुमित नागल लगातार 5वां ग्रैंड स्लेम खेलेंगे, ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिला सीधा प्रवेश

एटीपी विश्व रैंकिंग में 98वें स्थान पर काबिज नागल 128 खिलाड़ियों के ड्रॉ में सीधे प्रवेश की पुष्टि करने वाले अंतिम एकल खिलाड़ियों में से एक हैं।

नई दिल्लीDec 06, 2024 / 08:26 pm

satyabrat tripathi

Australian open 2025: भारत के शीर्ष एकल टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 में सीधा प्रवेश सुनिश्चित कर लिया है। 6-26 जनवरी तक मेलबर्न में 2025 के पहले ग्रैड स्लेम में यह उनकी दूसरी उपस्थिति होगी। एटीपी विश्व रैंकिंग में 98वें स्थान पर काबिज नागल 128 खिलाड़ियों के ड्रॉ में सीधे प्रवेश की पुष्टि करने वाले अंतिम एकल खिलाड़ियों में से एक हैं।
ग्रैंड स्लेम मुख्य ड्रॉ में नागल का यह 5वां सीधा प्रवेश है और कुल मिलाकर 8वां, जिसने 2024 में सभी चार ग्रैंड स्लेम इवेंट खेले हैं। ग्रैंड स्लेम इवेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ परिणाम ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन में दूसरे दौर में पहुंचना है, जो उन्होंने इस साल दोनों ही बार किया। हरियाणा के जैतपुर में जन्मे 27 वर्षीय नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन में तीसरी बार खेलेंगे। प्रवेश सूची की घोषणा शुक्रवार को मेलबर्न में की गई।
यह भी पढ़ें: Ind vs Aus, 2nd Test: कपिल देव और जहीर खान के क्लब में जसप्रीत बुमराह, ऐसा करने वाले बने तीसरे गेंदबाज

नागल 2015 जूनियर विंबलडन चैंपियन हैं, जो जूनियर ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। डेविस कप खिलाड़ी की एकल में अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग 68 है, जो उन्होंने 15 जुलाई, 2024 से शुरू होने वाले सप्ताह में हासिल की थी। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2025 में, नागल अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करने और अच्छा ड्रॉ मिलने पर तीसरे दौर में पहुंचने की उम्मीद करेंगे।
उनके अलावा वर्तमान में शीर्ष वरीयता पुरुष खिलाड़ी जेनिक सिनर और महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका आगामी संस्करण के लिए प्रवेश सूची में शीर्ष पर हैं। मुख्य ड्रॉ में कुल 11 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों (10 पुरुष और एक महिला) की पुष्टि हो गई है।

Hindi News / Sports / सुमित नागल लगातार 5वां ग्रैंड स्लेम खेलेंगे, ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिला सीधा प्रवेश

ट्रेंडिंग वीडियो