24 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन जोकोविच ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, दुर्भाग्य से मैं इस साल पेरिस मास्टर्स में नहीं खेल पाऊंगा। इस टूर्नामेंट के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हैं और मैंने यहां सात खिताब जीते हैं। उम्मीद है कि मैं अगले साल यहां खेलने आऊंगा। मैं उन सभी से माफी मांगता हूं, जो मेरे यहां खेलने की उम्मीद लगाए हुए थे।